WhatsApp यूज़र्स को मिलेगी एक और पावर, कैमरे मे आया ऐसा खास फीचर जिसका महीनों से था इंतज़ार

WhatsApp हर कुछ समय में नए-नए फीचर्स लाता रहता है और अब एक ऐसा फीचर आने के लिए तैयार है, जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. ऐप ने अपने कैमरा इंटरफेस को और बेहतर बना दिया है. WABetaInfo से मिली जानकारी के मुतापबिक हाल ही में WhatsApp ने Android यूज़र्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें नाइट मोड (Night Mode) नाम का खास फीचर जोड़ा गया है. ये फीचर फिलहाल सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले हफ्तों में और भी लोगों को मिल सकता है.

WhatsApp का यह नया अपडेट गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के ज़रिए Android बीटा वर्जन 2.25.22.2 के रूप में जारी किया गया है. कैमरे में नाइट मोड फीचर की मदद से अब WhatsApp कैमरा कम रोशनी या अंधेरे में भी साफ-सुथरी फोटो खींच सकेगा.

Photo: WABetaInfo
ये नाइट मोड कोई फिल्टर या इफेक्ट नहीं है, बल्कि ये सॉफ्टवेयर-बेस्ड चेंज का इस्तेमाल करता है, जिससे अंधेरे में फोटो की क्वालिटी बेहतर होती है. ये फीचर एक्सपोज़र को बैलेंस करता है और इमेज में नॉइज़ को कम करता है, जिससे फोटो ज्यादा डिटेल और साफ नज़र आती है. ये खासतौर पर रात में, घर के अंदर या कम रोशनी वाली जगहों पर फोटो लेने में काम आता है.

खुद सेट कर सकेंगे कब चाहिए कब नहीं..
हालांकि, WhatsApp ने फिलहाल इस फीचर को ऑटोमैटिक नहीं बनाया है, यानी यूज़र को खुद से इस बटन को दबाकर नाइट मोड ऑन करना होगा. यह तरीका यूज़र को कंट्रोल देता है कि कब नाइट मोड का इस्तेमाल करना है और कब नहीं.

इससे पहले WhatsApp ने कैमरा इंटरफेस में इफेक्ट्स और फिल्टर का ऑप्शन जोड़ा था, लेकिन नाइट मोड का जुड़ना एक काम का फीचर है, जिससे अब आपको WhatsApp से बाहर जाकर किसी दूसरे कैमरा ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp पर नया नाइट मोड फीचर आ रहा है, जिससे यूज़र्स को बेहतर कैमरा एक्सपीरिएंस मिलेगा.  खासकर उन लोगों के लिए जो जल्दी-जल्दी स्टेटस डालते हैं या रात में भी फोटो क्लिक करना पसंद करते हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *