स्किन में चमक लाने की तरकीब
सुबह में क्या करें-क्लीनिकल डायटीशियन डॉ. प्रियंका रोहतगी कहती है कि स्किन को सबसे ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है. यह स्किन की हर कोशिकाओं को जरूरत होती है. इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीजिए. आप दिन भर में पानी पीते रहिए. यह आपके शरीर और काम पर निर्भर है कि आपको कितना पानी चाहिए लेकिन दिन भर में कम से कम दो लीटर पानी जरूर पीजिए. इसके बाद नाश्ते में रोजाना कम से कम एक फल का सेवन जरूर करें. इसके बाद अंकुरित मूंग या चना या बादाम का सेवन जरूर करें. यह कम ही करें लेकिन नियमित करें. अगर रोज नींबू-पानी-शहद पी सके तो यह और बेहतर है. पेय पदार्थो में आप नारियल पानी, नींबू पानी, डिफ्यूज्ड वाटर, खीरे का जूस, स्ट्रॉबेरी का जूस, संतरे का जूस आदि पी सकते हैं.
खूबसूरत कैसे बनें.
दोपहर में डाइट-दोपहर की डाइट आपके लिए बहुत जरूरी है. इस समय आपको भर पेट भोजन करना है लेकिन ध्यान रहें अनहेल्दी फूड नहीं. स्किन के लिए तली-भुनी चीजें सबसे ज्यादा नुकसानदेह है. प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा तेल वाला फूड, पिज्जा-बर्गर, डोनट्स आदि स्किन के लिए कतई सही नहीं है. दोपहर में आप ब्राउन राइस, एक कटोरी दाल, सलाद, दही, हरी पत्तीदार सब्जियों का भरपूर सेवन करें. ध्यान रखें स्किन को जवां रखने के लिए प्रोटीन की अधिक जरूरत होती है. यदि आप नॉन-बेजिटेरियन है तो चिकन, अंडा,मछली आदि का सेवन करें.
शाम में स्नैक्स-शाम में स्नैक्स हेल्दी रखें. बाहर का खाने से परहेज करें. ग्रीन टी या हर्बल टी पिएं. भूना हुआ मखाना, रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स, मूंगफली, कुकीज, ओट्स बिस्किट या स्मूदी का सेवन करें.
सोने से पहले-सोने से पहले एक गिलास दूध में हल्दी डालकर जरूर पिएं. अगर संभव हो तो इसमें केसर भी डाल दें. रात को पर्याप्त नींद लें. हां, सही स्किन के लिए आपको स्ट्रेस फ्री रहना होगा. यदि आपके अंदर तनाव चल रहा है, चिंता है तो मुश्किल से ही आपकी स्किन जवां हो पाएगी.