सुबह या शाम, किस वक्त कैंसर का ट्रीटमेंट कराना ज्यादा बेहतर? स्टडी में सामने आई हैरान करने वाली बात

Last Updated:

Cancer Treatment in Morning: एक नई स्टडी के अनुसार सुबह के समय कैंसर का इलाज कराने से मरीजों को ज्यादा फायदा मिलता है. सुबह ट्रीटमेंट लेने वाले मरीजों की इम्यून प्रतिक्रिया बेहतर होती है और कैंसर की ग्रोथ धीमी …और पढ़ें

सुबह या शाम, किस वक्त कैंसर का ट्रीटमेंट कराना ज्यादा बेहतर? स्टडी में खुलासानई स्टडी में कहा गया है कि दोपहर से पहले कैंसर ट्रीटमेंट लेना ज्यादा बेहतर है.
Cancer Treatment in Morning Effective: किसी भी बीमारी का इलाज कराने के लिए लोग अपनी सहूलियत के अनुसार अपॉइंटमेंट लेते हैं. सभी को लगता है कि अच्छा इलाज किसी भी वक्त कराएंगे, तो असरदार ही होगा. एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि कैंसर का ट्रीटमेंट ही नहीं, बल्कि उसका समय भी सही होना चाहिए, तो इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा राहत मिलेगी. चीन के वैज्ञानिकों द्वारा की गई स्टडी में पता चला है कि इलाज का समय भी मरीज की रिकवरी और जीवनकाल पर असर डाल सकता है. इस स्टडी में कैंसर के ट्रीटमेंट का बेस्ट टाइम भी बताया गया है. इस बारे में जरूरी बातें जान लेते हैं.

TIME की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन सोसाइटी ऑफ क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी (ASCO) कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत की गई इस स्टडी में बताया गया है कि जो मरीज दोपहर 3 बजे से पहले इम्यूनोथेरेपी और कीमोथेरेपी लेते हैं, उनकी स्थिति शाम या रात को ट्रीटमेंट लेने वाले मरीजों की तुलना में ज्यादा बेहतर रहती है. शोधकर्ताओं का मानना है कि इसका कारण शरीर की प्राकृतिक सर्केडियन रिदम है. हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम दिनभर अलग-अलग तरह से काम करता है. इसलिए अगर इम्यूनोथेरेपी सुबह दी जाए, तो उसका असर ज्यादा बेहतर हो सकता है.
इससे पहले भी कई इंटरनेशनल स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि सुबह इलाज लेने वालों की रिकवरी बेहतर होती है. इस स्टडी में एडवांस स्टेज वाले लंग कैंसर के 210 मरीजों को शामिल किया गया था. इनमें से कुछ को सुबह और कुछ को दोपहर बाद इलाज दिया गया. 18 महीने तक इनकी निगरानी के बाद पाया गया कि जिन मरीजों को सुबह इलाज मिला, उनकी हालत बेहतर रही और उनके कैंसर बढ़ने की रफ्तार कम हुई. साथ ही उनके इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया भी मजबूत दिखी. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कैंसर का इलाज सुबह करवाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

इससे पहले भी एक रिसर्च सामने आई थी, जिसमें फ्रांस और चीन के 713 मरीजों को शामिल किया गया था. उसमें पता चला था कि कैंसर के जो मरीज सुबह 11:30 बजे से पहले इलाज लेते हैं, वे औसतन 33 महीने तक जीवित रहते हैं. वहीं जो मरीज दोपहर बाद इलाज लेते हैं, उनकी औसत उम्र 20 महीने रही. यानी सिर्फ समय का फर्क ही मरीज की जिंदगी में एक साल तक का अंतर ला सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह जरूरी है कि इस अध्ययन की पुष्टि और बड़ी आबादी पर दोहराई जाए. अगर आगे भी ऐसे ही नतीजे मिलते हैं, तो डॉक्टर्स और अस्पतालों को इलाज का समय तय करते समय इन बातों पर ध्यान देना चाहिए. सिर्फ समय बदलने से मरीज की जिंदगी लंबी की जा सकती है, तो यह शोधकर्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि हो सकती है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

सुबह या शाम, किस वक्त कैंसर का ट्रीटमेंट कराना ज्यादा बेहतर? स्टडी में खुलासा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *