Last Updated:
NYC Legionnaires’ Outbreak: अमेरिका के न्यूयॉर्क में लीजियोनेयर्स डिजीज का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीमारी की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 70 लोग संक्रमित हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर यह क्या …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लीजियोनेयर्स डिजीज से न्यूयॉर्क में 3 लोगों की मौत.
- इस बीमारी से अब तक 67 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
- लीजियोनेला बैक्टीरिया दूषित पानी से फैल जाता है.
लीजियोनेयर्स डिजीज के क्या लक्षण हैं?
इस बीमारी का इलाज क्या है?
लीजियोनेयर्स बीमारी का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है. अगर समय पर पहचान हो जाए, तो इलाज से लोगों की जान बच सकती है. हालांकि देर से पहचान होने पर यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है. जिन लोगों की कंडीशन गंभीर हो जाती है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत भी पड़ सकती है. बुजुर्ग, अस्थमा या अन्य फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इसका ज्यादा खतरा होता है और उनमें मौत का जोखिम भी अधिक है.
इस बीमारी से बचाव कैसे करें?
इस बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई और पानी की टंकियों, एयर कूलिंग सिस्टम्स और हॉट टब्स की नियमित सफाई बेहद जरूरी है. पब्लिक बिल्डिंग्स और अस्पतालों में पानी के स्रोतों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए. सामान्य व्यक्ति को यह सलाह दी जाती है कि वे ऐसे स्थानों से दूर रहें जहां गर्म पानी की भाप या फव्वारे हों. अमेरिका में इस बीमारी को लेकर सख्त हेल्थ गाइडलाइंस लागू की जा रही हैं. US के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ कि रिपोर्ट बताती है कि भारत में लीजियोनेयर्स डिजीज के अब तक केवल कुछ ही मामले सामने आए हैं.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें