Funny Jokes: दारू और मेहरारू में क्या अंतर है? मोनू ने सोनू को दिया ऐसा गजब जवाब, सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप

Funny Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए थोड़ा समय हंसने-मुस्कुराने के लिए भी जरूर निकालना चाहिए. इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि, मानसिक सेहत को भी लाभ होता है. यदि आपके पास मुस्कुराने की कोई वजह नहीं है तो जोक्स को पढ़ सकते हैं. इसको आप दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं. इसी बात ख्याल रखते हुए हम आपके लिए लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सफर-

हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे ये वायरल जोक्स

टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,
इसमें तुम क्यों सफर कर रहे हो…?
यात्री- जी सर मेरे साथ ये है न.
टीसी- अरे, ये तो आम है.
यात्री- जी सर, ये लंगड़ा आम है…!

सोनू- मोनू! बताओ दारू और मेहरारू में क्या अंतर है?
मोनू- जो आपकी चुप्पी को भाषण में बदल दे वह है ‘दारू’.
और जो आपकी बातों को चुप्पी में बदल दे वह है ‘मेहरारू’.

एक ममले में मिंटू को फांसी की सजा सुनाई गई.
जज- आपकी कोई आखिरी इच्छा है?
मिंटू- जी जनाव! कि मेरी जगह आप लटक जाओ…

सिंटू- आज मैंने पानी को बुद्दू बनाया.
गोलू- अरे, वो कैसे?
सिंटू- आज मैंने पानी गर्म किया. पानी ने सोचा कि मैं नहाऊंगा.. लेकिन, मैं नहीं नहाया.

टीचर- बच्चों बताओ कि भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
नटखट बच्चा- सर, क्योंकि, पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती है कि वह भैंस को हिला सके.

पत्नी- सुबह-सुबह नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, फिर वापस सो जाओ और पहन लो.

पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते हैं?
भोलू- नहीं यार तुम ही बता दो.
गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं.
भोलू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें.

पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी…

लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर संवारकर रखती हो और आज्ञाकारी भी हो.
प्रेमिका: ठीक है तो मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *