हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे ये वायरल जोक्स
इसमें तुम क्यों सफर कर रहे हो…?
यात्री- जी सर मेरे साथ ये है न.
टीसी- अरे, ये तो आम है.
यात्री- जी सर, ये लंगड़ा आम है…!
सोनू- मोनू! बताओ दारू और मेहरारू में क्या अंतर है?
मोनू- जो आपकी चुप्पी को भाषण में बदल दे वह है ‘दारू’.
और जो आपकी बातों को चुप्पी में बदल दे वह है ‘मेहरारू’.
जज- आपकी कोई आखिरी इच्छा है?
मिंटू- जी जनाव! कि मेरी जगह आप लटक जाओ…
सिंटू- आज मैंने पानी को बुद्दू बनाया.
गोलू- अरे, वो कैसे?
सिंटू- आज मैंने पानी गर्म किया. पानी ने सोचा कि मैं नहाऊंगा.. लेकिन, मैं नहीं नहाया.
नटखट बच्चा- सर, क्योंकि, पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती है कि वह भैंस को हिला सके.
पत्नी- सुबह-सुबह नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, फिर वापस सो जाओ और पहन लो.
भोलू- नहीं यार तुम ही बता दो.
गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं.
भोलू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें.
पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी…
लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर संवारकर रखती हो और आज्ञाकारी भी हो.
प्रेमिका: ठीक है तो मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है…
.