पुतिन की सीक्रेट बेटी पेरिस में क्‍या कर रही? पिता के नाम से भी करती है चिढ़

Last Updated:

Vladimir Putin Daughter: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की लव स्‍टोरी इस वक्‍त चर्चा का विषय बनी हुई है. माना जाता है कि पुतिन की सीक्रेट बेटी लुइजा रोज़ोवा अपने पिता से दूर एक गुमनाम जिंदगी बिता रही है. लुइजा रोज़ोवा कई बार बिना नाम लिए पुतिन के पति झल्‍लाहट निकालती नजर आती हैं.

Vladimir Putin Daughter: एलिजावेता क्रिवोनोगिख को लुइजा रोज़ोवा या एलिजावेता ओलेगोव्ना रुद्नोवा के नाम से भी जाना जाता है. इस युवा लड़की को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित “सीक्रेट बेटी” माना जाता है. वह 3 मार्च 2003 को सेंट पीटर्सबर्ग में पैदा हुई थी. उसके जन्म प्रमाण पत्र में पिता का नाम नहीं है, लेकिन संरक्षक नाम “व्लादिमीरोव्ना” (व्लादिमीर की बेटी) शामिल है.

एलिजावेता की मां स्वेतलाना क्रिवोनोगिख पूर्व क्लीनर और अब करोड़पति हैं. माना जात है कि उनका पुतिन के साथ 1990 के दशक में संबंध था. स्वेतलाना की संपत्ति, मॉन्टे कार्लो में घर और यॉट शामिल हैं, जिसकी कीमत लगभग 105 मिलियन डॉलर यानी 922 करोड़ है. वो पुतिन के करीबी लोगों से मिलती थी.

Vladimir Putin Secret Daughter

एलिजावेता साल 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पेरिस चली गईं और ICART स्कूल ऑफ कल्चरल एंड आर्ट मैनेजमेंट से जून 2024 में ग्रेजुएट हुईं. वह कथित तौर पर ओलेग रुद्नोव, पुतिन के दिवंगत सहयोगी के रिश्तेदार के रूप में नकली नाम का उपयोग करती हैं.

Vladimir Putin Secret Daughter

एलिजावेता ने पहले इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार जीवनशैली साझा की, जिसमें निजी जेट और डिज़ाइनर कपड़े शामिल थे. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए और पेरिस में लो प्रोफाइल रखा होकर पार्ट-टाइम DJ के रूप में काम करती हैं.

Vladimir Putin Secret Daughter

अगस्त 2025 में एलिजावेता ने अपने टेलीग्राम चैनल पर क्रिप्टिक पोस्ट में एक व्यक्ति को “लाखों जिंदगियां लेने वाला” और “मेरी जिंदगी बर्बाद करने वाला” बताया, जिसे पुतिन पर कटाक्ष माना गया. हालांकि उन्होंने पुतिन का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया.

Vladimir Putin Secret Daughter

साल 2020 में रूसी जांच मीडिया प्रोजेक्ट ने एलिजावेता को पुतिन की बेटी के रूप में पहचाना. उनकी मां की अचानक बढ़ी संपत्ति और पुतिन के चेहरे से मिल खाने का दावा किया गया. क्रेमलिन ने इन दावों को “अप्रमाणित” बताकर खारिज किया.

Vladimir Putin Secret Daughter

पेरिस में एलिजावेता की उपस्थिति ने विवाद खड़ा किया. रूसी कलाकार नास्त्या रोडियोनोवा ने उनके साथ काम करने वाली गैलरियों से संबंध तोड़ लिया, क्योंकि वह युद्ध से प्रभावित लोगों के साथ स्थान साझा करने के खिलाफ थीं. कुछ ने उनकी रक्षा की, उन्हें “संस्कारी” और “कुशल” बताया.

homeworld

पुतिन की सीक्रेट बेटी पेरिस में क्‍या कर रही? पिता के नाम से भी करती है चिढ़

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *