रात में पैरों पर तेल लगाने से क्या होता है? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताए हैरान करने वाले फायदे, आप भी करें शामिल!

How to Relax Mind with Foot Oiling: आज की तेज़ भागती ज़िंदगी में हम अक्सर अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाते हैं. दिनभर की थकान, स्ट्रेस और नींद की कमी धीरे-धीरे हमारे शरीर और दिमाग पर असर डालती है. लेकिन क्या हो अगर एक छोटी-सी आदत आपकी नींद, आंखों की रोशनी और मानसिक एकाग्रता को बेहतर बना दे? आयुर्वेद में कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आप अपने रूटीन में शामिल कर लें तो बिना ज़्यादा मेहनत के बड़े फायदे मिल सकते हैं. इन्हीं में से एक है- रात को सोने से पहले पैरों में तेल लगाकर हल्की मालिश करना. इसे आयुर्वेद में पाद अभ्यंग कहा जाता है और यह सदियों से एक हेल्दी आदत मानी जाती है.

इसके लिए ना तो किसी दवा की ज़रूरत है, ना ही कोई खर्चा. सिर्फ कुछ मिनट की मालिश और फायदा आपकी सेहत के हर कोने में महसूस होगा. चलिए जानते हैं एक्सपर्ट की राय और इसके जबरदस्त फायदे.

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अल्का विजयन के मुताबिक, अगर आप रोज रात को पैरों में हल्के हाथों से तिल का तेल या घी लगाकर मालिश करते हैं, तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. उनका कहना है कि ये आदत केवल थकान दूर करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आपकी आंखों, दिमाग और नींद पर भी असर पड़ता है.

1. आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार
डॉ. अल्का बताती हैं कि हमारे पैरों में कई नाड़ियां और पॉइंट्स होते हैं जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े होते हैं. खासकर तलवों में कुछ ऐसे बिंदु होते हैं जो आंखों से जुड़े होते हैं. जब हम इन बिंदुओं पर तेल से हल्के हाथों से मालिश करते हैं, तो आंखों की थकान कम होती है, जलन और सूखापन भी दूर होता है और धीरे-धीरे रोशनी में सुधार आता है.

2. नींद अच्छी और गहरी आती है
अगर आप रात में करवटें बदलते रहते हैं या नींद देर से आती है, तो यह आदत आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. पैरों की मालिश से पूरे शरीर को रिलैक्सेशन मिलता है. दिमाग शांत होता है, स्ट्रेस कम होता है और नींद जल्दी आने लगती है. यही नहीं, जो नींद आती है वो गहरी और सुकून भरी होती है जिससे आप अगली सुबह तरोताजा महसूस करते हैं.

3. दिमाग शांत और फोकस बेहतर होता है
यह आदत केवल शरीर नहीं, दिमाग पर भी अच्छा असर डालती है. जब आप रोज रात पैरों में तेल लगाते हैं, तो इससे दिमाग की नसों को भी आराम मिलता है. इससे सोचने की ताकत, ध्यान लगाने की क्षमता और याददाश्त सब कुछ बेहतर हो सकता है. खासकर पढ़ाई करने वाले बच्चों, ऑफिस में काम करने वालों और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को यह आदत ज़रूर अपनानी चाहिए.

कैसे करें सही तरीके से मालिश?
रात को सोने से पहले अपने पैरों को धोकर सुखा लें. अब तिल का तेल, नारियल तेल या गाय का घी लें. इसे तलवों, एड़ियों और पंजों पर 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मलें. मालिश के बाद तेल को ऐसे ही लगे रहने दें, पैर न धोएं. अगली सुबह गुनगुने पानी से पैर धो लें और फिर नहाएं. कुछ दिन में ही आपको नींद, नजर और एनर्जी में फर्क नजर आने लगेगा.

रात को पैरों में तेल लगाना सुनने में छोटा लग सकता है, लेकिन इसके फायदे बहुत गहरे और असरदार होते हैं. यह एक ऐसा आयुर्वेदिक तरीका है जो ना सिर्फ आपकी थकान मिटाता है बल्कि आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. आप भी आज से ही इसे अपनी आदत में शामिल करें और देखें कैसे आपकी नींद सुधरती है, आंखों में राहत मिलती है और दिमाग पहले से ज्यादा एक्टिव लगता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *