मानसून का मौसम बहुत सुहाना और प्यारा होता है, लेकिन इस दौरान सेहत का खास ध्यान रखना पड़ता है. बारिश में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे पाचन कमजोर हो जाता है और इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप सही और हेल्द खाना खाएं खासकर फलों को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि हर फल सेहतमंद होता है, लेकिन कुछ फल ऐसे होते हैं जो खासतौर पर मानसून के मौसम में आपकी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं, वहीं कुछ फल ऐसे होते हैं जिन्हें खाने से परेशानी भी हो सकती है.इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपकी सेहत और पाचन के हिसाब से बारिश के मौसम में कौन सा फल आपके लिए सही रहेगा. तो चलिए जानते हैं कि बारिश में कौन-सा फल राइट चॉइस है.
बारिश में कौन-सा फल राइट चॉइस है?
बारिश में फलों की राइट चॉइस आपके शरीर और इससे जुड़ी समस्याओं पर निर्भर करती है. जैसे इस मौसम में केला और सेब को लेकर लोग सबसे ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं. ये दोनों ही पौष्टिक फल हैं, लेकिन मानसून में दोनों का असर शरीर पर अलग होता है. केला एनर्जी देने वाला फल है, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार, बारिश में यह कफ बढ़ा सकता है, जिससे सर्दी-जुकाम और पेट की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को गैस, कब्ज या पाचन की दिक्कत रहती है, उन्हें इस मौसम में केले से बचना चाहिए. अगर खाना ही हो तो दिन में खाएं.
वहीं सेब हल्का और फाइबर से भरपूर होता है. यह पाचन को बेहतर बनाता है और शरीर को साफ और मजबूत रखने में मदद करता है. सेब में मौजूद पेक्टिन फाइबर पाचन क्रिया को सही बनाए रखता है और इसे छिलके सहित खाना और भी फायदेमंद होता है. कमजोर पाचन वाले लोग इसे सुबह नाश्ते में या शाम को स्नैक्स के तौर पर ले सकते हैं. इसके अलावा मानसून में कुछ और फल भी हैं जो सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं जैसे :
1. लीची – लीची बारिश के मौसम में ताजगी देती है और जल्दी पचती है. इसमें एंटीवायरल गुण होते हैं, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाते हैं.
2. अनार – बारिश के मौसम में अनार भी एक राइट चॉइस हो सकता है, यह खून बढ़ाता है और शरीर को मजबूत बनाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और मेटाबॉलिज्म को भी अच्छा करता है.
3. आलूबुखारा यानी प्लम – बारिश के मौसम में आलूबुखारा यानी प्लम भी एक राइट चॉइस हो सकता है. यह फल विटामिन C और फाइबर से भरपूर होता है. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखता है और इम्यूनिटी मजबूत करता है.
4. पपीता- पपीता भी बारिश के मौसम में एक हेल्दी फल है. पपीते में मौजूद पपैन एंजाइम पाचन क्रिया को हेल्दी रखता है, जो मानसून के लिए बहुत अच्छा है.
बारिश में फल चुनते समय ये बातें ध्यान रखें
1. फल हमेशा ताजे और अच्छी तरह धोकर खाएं.
2. बहुत ठंडे या बासी फल न खाएं, फ्रैश फलों को खाएं.
3. पके हुए और हल्के फल जैसे सेब, पपीता और अनार को ज्यादा खाएं.
4. ज्यादा खट्टे फल या भारी फल सीमित मात्रा में लें.
5. हेल्थ खराब लग रही हो तो किसी भी फल को खाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.
यह भी पढ़े : कितना खतरनाक होता है ब्लड शुगर, इससे बचने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे
.