क्या और कैसे लिखना है, ये भी बताएगा WhatsApp, चैटिंग में नहीं होगू कोई गड़बड़ी, आ रहा है नया फीचर

Last Updated:

वॉट्सऐप अपने iPhone यूज़र्स के लिए नया AI Writing Help फीचर टेस्ट कर रहा है. इस टूल की मदद से यूज़र्स मैसेज भेजने से पहले उसे ज्यादा क्लियर, प्रोफेशनल, मज़ेदार या इमोशनल टोन में बदल सकते हैं.

क्या और कैसे लिखना है, ये भी बताएगा WhatsApp, चैटिंग में नहीं होगू कोई गड़बड़ीWhatsApp पर आ रहा है खास फीचर.
WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब कंपनी iPhone यूज़र्स के लिए एक खास टूल टेस्ट कर रही है, जिसका नाम AI Writing Help Assistant है. ये फीचर अभी बीटा वर्ज़न पर टेस्ट हो रहा है और आने वाले समय में सभी तक पहुंच सकता है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये आपके मैसेज को भेजने से पहले और बेहतर बनाने का ऑप्शन देगा.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस Writing Help टूल की मदद से आप जो भी मैसेज लिखेंगे, उसे AI आपके हिसाब से एडिट कर सकता है. जैसे अगर आपका मैसेज थोड़ा उलझा हुआ है, तो ये उसे साफ और आसान बना देगा. अगर आप ऑफिस वाले काम के लिए मैसेज लिख रहे हैं, तो इसे ज्यादा प्रोफेशनल टोन में बदला जा सकता है.

इस फीचर के लिए चैट बॉक्स में नया पेन आइकन दिखाई देगा. उस पर टैप करने के बाद आपका लिखा हुआ ड्राफ्ट WhatsApp के सिक्योर सिस्टम में जाएगा और वहां से आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. अब आपके पास यह चॉइस होगी कि आप अपना ओरिजिनल मैसेज भेजें या फिर AI द्वारा दिए गए नए वर्ज़न में से कोई चुनें.

लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि क्या इससे प्राइवेसी पर असर पड़ेगा? WhatsApp ने साफ कर दिया है कि यह फीचर Private Processing सिस्टम पर चलता है. यानी आपका मैसेज न तो WhatsApp पढ़ सकता है और न ही Meta के सर्वर पर सेव होगा. यह सिर्फ आपके लिए मैसेज को एडिट करता है और काम खत्म होते ही डेटा डिलीट हो जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह फीचर अपने आप ऑन नहीं होगा. अगर आप चाहें तभी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

अभी बीटा टेस्टर्स के लिए है ये फीचर
फिलहाल ये फीचर सिर्फ चुनिंदा iOS बीटा टेस्टर्स के लिए आया है. आने वाले हफ्तों में इसे और लोगों तक पहुंचाया जाएगा. अगर सबकुछ सही रहा तो जल्दी ही यह फीचर सभी iPhone और Android यूज़र्स को भी मिल सकता है.

कुल मिलाकर WhatsApp का ये Writing Help फीचर सिर्फ स्पेलिंग और ग्रामर सुधारने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके मैसेज को उस अंदाज़ में बदल सकता है, जैसा आप चाहते हैं. चाहे मज़ेदार हो, ऑफिशियल हो या इमोशनल. यह फीचर हर टोन में मदद करेगा. अगर यह फीचर सभी के लिए रोलआउट हो गया, तो मैसेजिंग का एक्सपीरिएंस और भी आसान और मजेदार बन जाएगा.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

क्या और कैसे लिखना है, ये भी बताएगा WhatsApp, चैटिंग में नहीं होगू कोई गड़बड़ी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *