मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कबूलपुर गांव के पास कालीसिंध नदी पर बन रहे डैम में एक हादसा हुआ है. डैम पर नहाने गया युवक डूब गया. दरअसल 17 साल का विशाल डैम पर अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना पर उकावता पुलिस चौकी प्रभारी रमेश यादव और सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं लेकिन युवक का अब तक पता नहीं चला सका है. .