Last Updated:
Weight Loss Formula: वजन घटाने के लिए 21-21-21 रूल अपनाएं. पहले 21 दिन शारीरिक सक्रियता, अगले 21 दिन आहार में बदलाव और अंतिम 21 दिन धूम्रपान, शराब और कैफीन पर नियंत्रण रखें.
हाइलाइट्स
- 21-21-21 रूल से वजन घटाना आसान है.
- पहले 21 दिन शारीरिक सक्रियता पर ध्यान दें.
- अगले 21 दिन आहार में बदलाव करें.
वजन घटाने के लिए क्या है 21-21-21 रूल
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वेट लॉस की शुरुआत के पहले 21 दिन शारीरिक सक्रियता पर ध्यान दें. स्ट्रेचिंग, हल्के अभ्यास, वॉकिंग-रनिंग जैसे शरीर को सक्रिय रखने वाले अभ्यास पर ध्यान दें. बस 21 दिनों तक हर दिन स्कूल की पीटी जैसे हल्के स्तर के अभ्यास करें.
अपने आहार पर ध्यान रखें. यानी 21वें से 42वें दिन तक कार्ब्स, कैलोरी वाली चीजों का सेवन कम से कम करें. आहार में बदलाव को वेट लॉस के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता रहा है. हेल्दी खान-पान, सही समय पर भोजन की आदत बनाइए. इस तरह के बदलाव की मदद से आप तेजी से वेट लॉस करने में लाभ पा सकते हैं.
फिटनेस कोच ने बताया, अगर आपको शराब, धूम्रपान या कॉफी जैसी किसी की भी लत है तो इससे दूरी बनाने का प्रयास करें. ये 63 दिन आपको बिना किसी अधिक मेहनत के समग्र स्वास्थ्य में विशेष प्रकार के बदलाव में मदद करेंगे, आपको 21 दिनों के प्रत्येक सेट के दौरान केवल एक चीज पर ध्यान केंद्रित करना है. पहले 21 दिन शारीरिक सक्रियता, फिर अगले 21 दिन खान-पान और इसके बाद लत में बदलाव की मदद से आप आसानी से वजन घटा सकते हैं.