Last Updated:
Weight Loss & Ultra-Processed Foods: वजन घटाने के लिए अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स को अवॉइड करना ही बेहतर है. नई रिसर्च में पता चला है कि कम कैलोरी वाले अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स भी वजन बढ़ा सकते हैं. इनसे बचने की जरू…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स खाने से वजन तेजी से बढ़ता है.
- नेचुरल और कम प्रोसेस्ड फूड्स से वजन घटा सकते हैं.
- वेट लॉस कर रहे लोग अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स से दूर रहें.
अगर आप अपनी डाइट में कुछ ही अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स को स्वस्थ और प्राकृतिक विकल्पों से बदल दें, तो आपका वजन कम करना सफल हो सकता है. इससे सेहत भी ठीक हो सकती है. शुगर वाले ग्रेनोला बार की जगह नट्स या ताजे फल लेना, इंस्टेंट नूडल्स की जगह ब्राउन राइस या क्विनोआ चुनना और पैकेज्ड फूड्स के बजाय घर पर ताजा खाना बनाने से वेट लॉस तेजी से हो सकता है. यह स्टडी उस पुरानी बात को गलत साबित करती है, जिसमें माना जाता था कि वजन घटाने का मतलब सिर्फ कैलोरी की कटौती है. असल में आपके द्वारा चुने गए फूड्स की क्वालिटी आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती है. इससे यह भी साबित होता है कि आपको भूखा रहने या हर कैलोरी गिनने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही और पौष्टिक विकल्प चुनने पर ध्यान देना चाहिए.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें