Last Updated:
How to Control Jalkumbhi in Pond : कौशांबी में जलकुंभी तालाबों की गंभीर समस्या है, जो पानी की गुणवत्ता खराब करती है. कृषि अधिकारी भगवती प्रसाद ने 24D दवा और शैंपू के मिश्रण से इसे खत्म करने का तरीका बताया है.
कौशांबी: तालाबों में अक्सर जलकुंभी का बढ़ना एक गंभीर समस्या बन चुकी है. जलकुंभी एक ऐसा पौधा है जो साफ-सुथरे पानी में नहीं पनपता, लेकिन अगर किसी तालाब में आ जाए तो यह बहुत तेजी से फैलने लगता है. जलकुंभी पूरे तालाब को घेर लेती है और तालाब सिर्फ हरा-भरा दिखने लगता है, लेकिन असल में पानी की गुणवत्ता खराब हो जाती है. जो लोग अपने घर के आसपास ऐसी जलकुंभी से भरे तालाब रखते हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जलकुंभी में अगर कोई इंसान या जानवर फंस जाए तो उसे बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है. इससे कई बार जान-माल का नुकसान भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में कृषि बीज गोदाम से 24D नामक दवा लेकर इसका सही तरीके से उपयोग करना चाहिए ताकि जलकुंभी से छुटकारा पाया जा सके.
जलकुंभी से तालाबों में खतरा
अधिकतर गांवों के तालाबों में जलकुंभी उगने लगती है, जिससे भैंस, बकरी और छोटे बच्चों के लिए खतरा रहता है. जलकुंभी की जड़ तालाब के नीचे फैल जाती है और अगर कोई उसमें फंस जाए तो निकालना बहुत मुश्किल होता है. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अधिकतर गांवों के तालाबों में जलकुंभी उगने लगती है, जिससे भैंस, बकरी और छोटे बच्चों के लिए खतरा रहता है. जलकुंभी की जड़ तालाब के नीचे फैल जाती है और अगर कोई उसमें फंस जाए तो निकालना बहुत मुश्किल होता है. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जलकुंभी के बढ़ने के कारण और रोकथाम
कृषि अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जलकुंभी गंदे पानी में अधिक पनपती है. यदि पानी बहता हुआ हो तो जलकुंभी के उगने की संभावना कम रहती है क्योंकि वह बहते पानी के साथ बह जाती है. अगर तालाब या गड्ढे में जलकुंभी उग आई है, तो इसे खत्म करने के लिए तालाब के किनारे चुना या कैल्शियम कार्बोनेट छिड़कना चाहिए. यह तरीका छोटे गड्ढों के लिए उपयुक्त है. बड़े तालाबों में जलकुंभी खत्म करने के लिए 24D नामक दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश में ताला हो गया है जाम? सरसों का तेल भूल जाओ! अपनाओ ये ट्रिक, झटपट खुलेगा लॉक
कृषि अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जलकुंभी गंदे पानी में अधिक पनपती है. यदि पानी बहता हुआ हो तो जलकुंभी के उगने की संभावना कम रहती है क्योंकि वह बहते पानी के साथ बह जाती है. अगर तालाब या गड्ढे में जलकुंभी उग आई है, तो इसे खत्म करने के लिए तालाब के किनारे चुना या कैल्शियम कार्बोनेट छिड़कना चाहिए. यह तरीका छोटे गड्ढों के लिए उपयुक्त है. बड़े तालाबों में जलकुंभी खत्म करने के लिए 24D नामक दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश में ताला हो गया है जाम? सरसों का तेल भूल जाओ! अपनाओ ये ट्रिक, झटपट खुलेगा लॉक
दवा को शैंपू या निरमा के घोल के साथ मिलाकर स्प्रे से छिड़का जाता है. शैंपू या निरमा का उपयोग इसलिए जरूरी होता है क्योंकि जलकुंभी की पत्तियां बहुत चिकनी होती हैं, जिससे दवाएं सीधे पत्तियों पर टिक नहीं पातीं. दवा को जड़ों तक पहुंचाना आवश्यक होता है ताकि प्रभावी नतीजा मिल सके. जब तक दवा जड़ों तक नहीं पहुंचती, तब तक जलकुंभी पर इसका कोई असर नहीं होता. इस तरह से तालाबों में उगने वाली जलकुंभी पूरी तरह से नष्ट हो सकती है.
.