Last Updated:
Health Tips: सुबह जल्दी उठना शरीर और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद होता है. साइंस के अनुसार सुबह 5 से 6:30 बजे के बीच उठना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.
हाइलाइट्स
- सुबह 5-6:30 बजे उठना सबसे अच्छा माना जाता है.
- जल्दी उठने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.
- अच्छी सेहत के लिए रोज 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.
वैज्ञानिकों और स्लीप एक्सपर्ट्स की मानें तो सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. जब आप सूरज उगने के आस-पास जागते हैं, तो यह आपके शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक यानी सर्केडियन रिद्म के अनुरूप होता है. यह प्राकृतिक चक्र आपके शरीर के हार्मोन, एनर्जी लेवल और मेंटल हेल्थ को संतुलित करता है. ज्यादा देर तक जागने से आपके शरीर की नेचुरल क्लॉक का सिस्टम बिगड़ जाएगा और इससे सेहत के लिए परेशानियां पैदा हो सकती हैं.
सुबह उठने का बेस्ट टाइम क्या है?
क्या पर्याप्त नींद लेना ज्यादा जरूरी?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सुबह उठने के समय से ज्यादा जरूरी होता है कि आप पर्याप्त 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लें. अगर आप रात को लेट सोते हैं और सुबह 7-8 घंटे की नींद पूरी करने के बाद उठते हैं, तो यह टाइमिंग से ज्यादा जरूरी बात है. टाइम के चक्कर में कम नींद नहीं लेनी चाहिए. अगर आप रात में 10 बजे तक सोने की कोशिश करें और सुबह 5-6 बजे तक उठ जाएं. इससे आपकी सर्केडियन रिदम भी ठीक बनी रहेगी और आपकी नींद भी पूरी हो जाएगी.
सुबह लेट उठने के क्या हैं नुकसान?
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.