पहली जीत का इंतजार, 35 साल से मैनचेस्टर में शतक का भी है सूखा; आखिरी बार किसने जड़ी थी सेंचुरी

मैंचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान भारतीय टीम के लिए बुरे सपने की तरह रहा है. विशेष रूप से टेस्ट में यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है. मौजूदा सीरीज का चौथा मैच भी ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मैदान पर 9 टेस्ट मैच खेल चुकी है, लेकिन उसे कभी जीत नसीब नहीं हुई है. टीम के अलावा यहां भारतीय बल्लेबाज भी संघर्ष करते रहे हैं, क्योंकि पिछले 35 सालों से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सेंचुरी नहीं लगा पाया है.

89 साल में एक भी जीत नहीं

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत ने अपना पहला मैच 1936 में खेला था, जो ड्रॉ पर छूटा था. आजादी से करीब एक साल पहले टीम इंडिया ने यहां अपना दूसरा टेस्ट खेला, इस बार भी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. वहीं आजादी के बाद भारतीय टीम यहां 7 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिनमें से उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो पिछले 89 सालों में भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में हार मिली और पांच बार मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.

35 साल में एक भी शतक नहीं

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक सिर्फ 6 भारतीय बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच में शतक लगा पाए हैं. इनके नाम अब्बास अली बैग, पॉली उमरीगर, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर हैं. इस मैदान पर अब तक भारत के लिए आखिरी शतक सचिन तेंदुलकर ने 1990 में लगाया था. उस मैच की दूसरी पारी में तेंदुलकर ने नाबाद 119 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया था.

1990 के बाद भारत ने इस मैदान पर एक ही मैच खेला है, जो 2014 में हुआ था. अब यह गौर करने योग्य बात होगी कि 2025 में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कोई भारतीय बल्लेबाज ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 35 साल से चले आ रहे शतक के सूखे का अंत कर पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर की उम्र कितनी है? तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *