Last Updated:
Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे ने जहां देश का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, वहीं इस प्रकरण को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट ने बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी.
- तेजस्वी यादव के ट्वीट से सीएम नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा जोरों पर.
- सोशल मीडिया पर नीतीशकुमार कर रहे ट्रेंड, उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी अटकलें.
तेजस्वी यादव के नाम से एक पैरोडी अकाउंट पर किये गए पोस्ट ने नीतीश कुमार के नाम् की चर्चा सोशल मीडिया में शुरू कर दी है.
नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चा तेज
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के नाम की चर्चा ने बढ़ाया राजनीतिक तापमान
बिहार में एनडीए की राजनीतिक रणनीति को लगेगा धक्का!
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार को ऊंचा पद देकर ओबीसी और ईबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश कर सकती है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में नया नेतृत्व सामने लाया जा सके. हालांकि, राजनीति के कई जानकार इसे अव्यवहारिक मानते हैं. दरअसल, नीतीश कुमार बिहार में जेडीयू के सर्वेसर्वा तो हैं ही, साथ ही एनडीए का चेहरा भी हैं. अब जब चुनाव के महज तीन से चार महीने ही बचे हुए हैं ऐसे में उनका राष्ट्रीय स्तर पर जाना बिहार में एनडीए की राजनीतिक संभावनाओं को अनिश्चितताओं के दौर में ले जा सकता है.
तेजस्वी यादव का सियासी शिगूफा या बीजेपी की रणनीति?
इसी लाइन पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे आरजेडी की सियासी चाल बताया है. एक यूजर ने लिखा, नीतीश कहीं नहीं जा रहे, यह तेजस्वी का शोर है. दूसरी ओर कुछ का मानना है कि बीजेपी नीतीश को ‘सम्मानजनक विदाई’ देकर बिहार में नया समीकरण बना सकती है. बता दें कि संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 दिनों में होना है. तब तक हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति होंगे. लेकिन इस बीच में नीतीश कुमार को लेकर चर्चाएं सियासी गलियारों में गूंज रही हैं. बहरहाल, क्या यह बीजेपी की रणनीति है या तेजस्वी का दांव? इस सवाल का जवाब आने वाले समय में मिलेगा.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
.