VP जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बीच नीतीश कुमार पर क्यों मच रहा ‘सियासी शोर’?

Last Updated:

Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे ने जहां देश का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, वहीं इस प्रकरण को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट ने बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज …और पढ़ें

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलें.

हाइलाइट्स

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी.
  • तेजस्वी यादव के ट्वीट से सीएम नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा जोरों पर.
  • सोशल मीडिया पर नीतीशकुमार कर रहे ट्रेंड, उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी अटकलें.
नई दिल्ली/पटना. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसके बाद सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में खलबली मच गई. खास तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर शुरू हुई चर्चाओं ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक पोस्ट ने इस चर्चा को नया आयाम दे दिया जिसमें धनखड़ के इस्तीफे को बिहार की राजनीति और एनडीए की रणनीति से जोड़ा गया है.

तेजस्वी यादव के नाम से सोशल मीडिया में जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि, क्या उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया से बहस को टालने का प्रयास है? क्या बीजेपी अगले उपराष्ट्रपति के रूप में नीतीश कुमार को आगे करने जा रही है? हालांकि, यह सोशल मीडिया में जो पोस्ट वायरल हो रहा है वह तेजस्वी यादव के ऑफिसियल अकाउंट नहीं है, लेकिन उन्हीं के नाम से एक पैरोडी अकाउंट है जो तेजस्वी यादव के नाम से शेयर हो रहा है. इसी पोस्ट ने न केवल नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों को हवा दी, बल्कि बिहार की राजनीति में भी नई बहस छेड़ दी. सोशल मीडिया पर #नीतीशकुमार ट्रेंड करने लगा. जहां कुछ लोग इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं तो कुछ इसे महज सियासी शिगूफा बता रहे हैं.
तेजस्वी यादव के नाम से एक पैरोडी अकाउंट पर किये गए पोस्ट ने नीतीश कुमार के नाम् की चर्चा सोशल मीडिया में शुरू कर दी है.

नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चा तेज

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा, “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं”. हालांकि, उनके इस्तीफे ने कई सवाल खड़े किए हैं. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम स्वास्थ्य कारणों से परे सियासी गणित का हिस्सा हो सकता है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी से धनखड़ को मनाने की अपील की है, जबकि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि यह अप्रत्याशित है, लेकिन इसका कारण सिर्फ स्वास्थ्य नहीं लगता. इस बीच नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चा को बीजेपी के ‘ऑपरेशन बिहार’ से जोड़ा जा रहा है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के नाम की चर्चा ने बढ़ाया राजनीतिक तापमान

बिहार में एनडीए की राजनीतिक रणनीति को लगेगा धक्का!

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार को ऊंचा पद देकर ओबीसी और ईबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश कर सकती है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में नया नेतृत्व सामने लाया जा सके. हालांकि, राजनीति के कई जानकार इसे अव्यवहारिक मानते हैं. दरअसल, नीतीश कुमार बिहार में जेडीयू के सर्वेसर्वा तो हैं ही, साथ ही एनडीए का चेहरा भी हैं. अब जब चुनाव के महज तीन से चार महीने ही बचे हुए हैं ऐसे में उनका राष्ट्रीय स्तर पर जाना बिहार में एनडीए की राजनीतिक संभावनाओं को अनिश्चितताओं के दौर में ले जा सकता है.

तेजस्वी यादव का सियासी शिगूफा या बीजेपी की रणनीति?

इसी लाइन पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे आरजेडी की सियासी चाल बताया है. एक यूजर ने लिखा, नीतीश कहीं नहीं जा रहे, यह तेजस्वी का शोर है. दूसरी ओर कुछ का मानना है कि बीजेपी नीतीश को ‘सम्मानजनक विदाई’ देकर बिहार में नया समीकरण बना सकती है. बता दें कि संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 दिनों में होना है. तब तक हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति होंगे. लेकिन इस बीच में नीतीश कुमार को लेकर चर्चाएं सियासी गलियारों में गूंज रही हैं. बहरहाल, क्या यह बीजेपी की रणनीति है या तेजस्वी का दांव? इस सवाल का जवाब आने वाले समय में मिलेगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

VP जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बीच नीतीश कुमार पर क्यों मच रहा ‘सियासी शोर’?

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *