वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 5G लॉन्च कर दिया है. ये फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपये रखी है. वीवो V60 5G में 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2392×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है.
ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. इसमें 8GB, 12GB या 16GB LPDDR4x RAM का ऑप्शन है, और स्टोरेज के लिए इसमें 128GB, 256GB या 512GB UFS 2.2 इंटरनल मेमोरी मिलती है.
Vivo V60 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका ZEISS-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो हाई-क्वालिटी इमेज और वीडियो कैप्चर करता है.
पावर के लिए वीवो V60 5G में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लंबे समय तक चलने के साथ तेज़ी से चार्ज भी हो जाती है.
Vivo V60 5G की भारत में कीमत और सेल
वीवो V60 5G को चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 38,999 रुपये में मिलेगा. 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है और टॉप-एंड 12GB RAM + 512GB वेरिएंट के लिए 45,999 रुपये चुकाने होंगे.
वीवो V60 5G को चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 38,999 रुपये में मिलेगा. 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है और टॉप-एंड 12GB RAM + 512GB वेरिएंट के लिए 45,999 रुपये चुकाने होंगे.
इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और यह 19 अगस्त से Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट अमेज़न, Flipkart और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
.