जल्द आ रहा है Vivo का 6,500mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, जारी हुआ टीज़र, लुक एकदम ‘क्लासी’

Last Updated:

Vivo जल्द अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च करने जा रहा है. इसमें 1.5K 120Hz QLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा मिलने की उम्मीद है.

जल्द आ रहा है Vivo का 6,500mAh बैटरी वाला फोन, जारी हुआ टीज़र, लुक 'क्लासी'Vivo T4 Pro 5G की लॉन्चिंग जल्द होगी.
वीवो ने अपने T सीरीज़ लाइनअप में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर ली है. पता चला है कि कंपनी जल्द भारत में Vivo T4 Pro को लॉन्च करने वाली है. इसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, और बैनर पर लिखा है ‘Coming Soon’, जिससे साफ हो जाता है कि इसका लॉन्च इसी महीने हो सकता है.

वीवो ने हाल ही में Vivo T4 Ultra को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Vivo T4 Pro की कीमत इससे कम होगी. उम्मीद है कि ये फोन करीब 30,000 रुपये के आसपास लॉन्च होगा. गौरतलब है कि Vivo T3 Pro भी लगभग इसी प्राइस रेंज में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 24,999 से शुरू हुई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo T4 Pro का डिज़ाइन वीवो के दूसरे स्मार्टफोन्स जैसा हो सकता है. इसमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल, ऑरा लाइटिंग और कर्व्ड बैक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है. अभी ये साफ नहीं है कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले होगा या फिर क्वाड-कर्व्ड पैनल.

फोन में एक 1.5K 120Hz QLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो स्मूद और शार्प विजुअल्स देगा. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.

कैसा होगा कैमरा?
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo T4 Pro में डुअल रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है.

Vivo T4 Pro को भारत में दो कलर में पेश किया जा सकता है, जिसमें Nitro Blue और Blaze Gold शामिल है. बैटरी की बात करें तो इसमें पावर के लिए 6,500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकेगा.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

जल्द आ रहा है Vivo का 6,500mAh बैटरी वाला फोन, जारी हुआ टीज़र, लुक ‘क्लासी’

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *