विराट कोहली की सिस्टर का बहुत बड़ा बिजनेस, शुभमन गिल की बहन इन्फ्लुएंसर; क्रिकेटरों की बहनों से

Indian Cricketer Sisters Raksha Bandhan: विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे तमाम खिलाड़ियों की तरह उनकी बहनें भी काफी बड़े-बड़े काम करती हैं. विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा बहुत बड़ा बिजनेस संभालती हैं तो वहीं शुभमन गिल की बहन शहनील गिल इंफ्लुएंसर हैं और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स हैं. आइए इस रक्षाबंधन पर भारतीय क्रिकेटरों की बहनों के बारे में जानते हैं.

विराट कोहली की बहन

विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा की शादी बिजनेसमैन संजय ढिंगरा के साथ हुई है. भावना एक खुद भी सफल बिजनेस चलाती हैं. भावना अपने भाई विराट के फैशन ब्रांड One8 Select और Wrogn को मैनेज करती हैं. इसके साथ ही वो अपना होम डेकोर बिजनेस भी चलाती हैं- Abane House of Artistry

शुभमन गिल की बहन

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की बड़ी बहन शहनील गिल अपने भाई से तीन साल बड़ी हैं. गिल की बहन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगतीं. शुभमन गिल फ्री समय में अपनी बहन के साथ नजर आते हैं. इन दोनों भाई-बहन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती हैं. शहनील खुद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

रवींद्र जडेजा की बहन

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा हैं, जो कि कांग्रेस पार्टी की एक नेता हैं. नयनाबा जडेजा गुजरात की जामनगर सीट से इलेक्शन के दौरान चर्चा में आई थी.

केएल राहुल की बहन

केएल राहुल की बहन भावना आईपीएल 2024 के दौरान काफी चर्चा में आई थीं. राहुल की बहन उनसे तीन साल बड़ी हैं. भावना और राहुल के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है. राहुल की बहन की शादी तीन साल पहले फरवरी 2022 में हो चुकी है. उस वक्त बड़ी बहन की शादी के लिए केएल राहुल ने वेस्टइंडीज सीरीज से अपना नाम भी वापस ले लिया था.


यह भी पढ़ें

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में अंकित कुमार का तूफान, 46 गेंदों में 96 रन ठोककर साउथ दिल्ली को दी करारी शिकस्त

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *