विराट कोहली ने मुझसे कहा- ‘तुम रजत पाटीदार का फोन कैसे..’, जानिए छत्तीसगढ़ के लड़के ने क्या बताया

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से बात करके छत्तीसगढ़ के मनीष बीसी और खेमराज बहुत खुश हैं. दरअसल इन्होने एक सिम खरीदी थी, उन्हें वो नंबर अलॉट हो गया जो पहले रजत पाटीदार इस्तेमाल कर रहे थे. जी हां, आरसीबी के कप्तान रजत का नंबर. फिर क्या था, कोहली-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के कॉल उन्हें आने लगे. अब इन लड़कों ने बताया कि कोहली और यश दयाल ने उनसे क्या कहा था.

मनीष और खेमराज छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के मडगांव में रहते हैं. उन्होंने 28 जून को एक नई सिम खरीदी, तब से उन्हें नए नंबर पर ये कॉल आने लगे. जब बात करने वाले खुद को कोहली या कोई और बड़ा खिलाड़ी बताता था, तो उन्हें यकीन नहीं होता था. फिर एक दिन रजत पाटीदार ने उन्हें फोन किया, फिर मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

विराट कोहली ने फोन पर क्या बात की

पीटीआई से बात करते हुए खेमराज ने बताया कि वह एबी डिविलियर्स की आवाज सुनकर बहुत खुश हुए थे, हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अंग्रेजी में बात की थी इसलिए उन्हें कुछ समझ नहीं आया.

उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने गांव में रहकर एक दिन विराट कोहली से बात करूंगा. जब एबी डिविलियर्स ने फ़ोन किया, तो उन्होंने अंग्रेज़ी में बात की. हमें एक शब्द भी समझ नहीं आया, लेकिन हम बहुत खुश थे. जब मनीष को कॉल आता था तो वो मुझे दे देता था. खुद को विराट कोहली और यश दयाल बताते हुए वह पूछते थे कि ‘हम पाटीदार का नंबर क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं.’ हमने उन्हें बताया कि हमने नया सिम खरीदा है और यह हमारा नंबर है.”

पीटीआई ने गरियाबंद की पुलिस उपाधीक्षक नेहा सिन्हा के हवाले से बताया, “वो क्रिकेटर्स मनीष को कॉल कर रहे थे, जो रजत पाटीदार के संपर्क में थे. पाटीदार ने मध्य प्रदेश साइबर सेल को सूचित किया कि उसका नंबर किसी और को दे दिया गया है, कृपया उन्हें वापस किया जाए.”

मनीष और खेमराज ने वापस किया रजत पाटीदार का नंबर

जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वह अपनी मर्जी से रजत पाटीदार का नंबर वापस करने के लिए तैयार हो गए, उन्हें इसकी कोई शिकायत भी नहीं क्योंकि विराट कोहली से बात करना उन्हें अब जीवनभर याद रहेगा. वह सभी को इस बारे में बहुत गर्व और ख़ुशी से बताएँगे.

रिपोर्ट में मनीष के भाई देशबंधु बीसी के हवाले से कहा गया, “भले ही ये सब गड़बड़ी के कारण हुआ, लेकिन ये बातचीत पूरी तरह से किस्मत की वजह से हुई. लोग तो बस उन्हें देखने का सपना देखते हैं, हमें उनसे बात करने का मौका मिला.”

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *