वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली, ताजा फोटो ने मचाई खलबली; जानें क्या है सच

विराट कोहली की एक फोटो सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर जैसे भूचाल ला दिया है. टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके थे और अब टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है. सिर्फ ODI ही बचा है, जिसमें विराट खेलते दिखेंगे. अब इस वायरल फोटो से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से फुल रिटायरमेंट की अटकलें तेज होने लगी हैं. दरअसल वायरल तस्वीर में कोहली, गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ दिख रहे हैं.

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नईम अमीन के साथ तस्वीर शेयर की है. कोहली की सफेद होती दाढ़ी ने भी लोगों का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देकर कहा कि विराट अपने करियर को पूरी तरह विराम दे सकते हैं. इस फोटो में विराट ग्रे रंग की टी-शर्ट और नीले रंग के शॉर्ट्स में नजर आए. इससे पहले उन्हें पूर्व क्रिकेटर शश किरण के साथ भी देखा गया था, जिसमें विराट की दाढ़ी पूरी सफेद थी. इसी सफेद दाढ़ी को देख अफवाह उड़ने लगी कि अब विराट की ODI रिटायरमेंट ज्यादा दूर नहीं है.

इसी बीच यह भी अपडेट आया था कि विराट कोहली लंदन में अपने ODI रिटर्न के लिए अभ्यास शुरू कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट अक्टूबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जॉइन कर सकते हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 3 ODI मैच खेले जाने हैं. पहले उनका रिटर्न अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हो सकता था, लेकिन उस शृंखला को अब स्थगित कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा कि अब विराट की ODI रिटायरमेंट पक्की हो गई है. वहीं सफेद दाढ़ी को देख एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि ‘किंग कोहली’ की रिटायरमेंट लोड हो रही है. वहीं एक फैन ने चौंकते हुए लिखा कि इस दौर का महानतम क्रिकेटर अब बूढ़ा हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2026 में बदल जाएगा KKR का कप्तान, 24 करोड़ के खिलाड़ी को भी बाहर करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *