Last Updated:
Vinod Khanna Fashion Style: बॉलीवुड में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ अभिनय से नहीं, बल्कि अपनी शख्सियत और अंदाज़ से भी फैंस के दिलों पर छा जाते हैं. उन्हीं में से एक नाम है – विनोद खन्ना.
70 और 80 के दशक में जब फिल्म इंडस्ट्री में ही-मैन, चॉकलेट ब्वॉय और ट्रेजेडी किंग जैसे टाइटल्स का दौर था, तब विनोद खन्ना ने अपने ग्रीक गॉड लुक, सिग्नेचर हेयरस्टाइल और क्लासी ऑरा से एक नया ट्रेंड सेट किया. उनका अंदाज इतना खास था कि आज भी उनका फैशन स्टाइल लाखों दिलों की धड़कन बना हुआ है. (Pinterest)

विनोद खन्ना का लुक हर मायने में रॉयल था. उनके चेहरे की शार्प जॉ लाइन, गहरी आंखें और आत्मविश्वास से भरी मुस्कान उन्हें सबसे अलग बनाती थी. वो जब स्क्रीन पर आते थे, तो महज अभिनय नहीं, बल्कि उनकी मौजूदगी भी दर्शकों को आकर्षित करती थी. यही वजह थी कि उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ कहा गया. (Pinterest)

विनोद खन्ना का हेयरस्टाइल उतना ही पॉपुलर हुआ जितना उनका अभिनय. हल्के घुंघराले बाल, माथे पर लहराता हुआ फ्रिंज और नैचुरल हेयर फॉल – ये उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया था. लड़कों और युवाओं के बीच उनका हेयरस्टाइल इतना चर्चित हुआ कि सैलून में जाकर लोग कहते थे – “मुझे विनोद खन्ना जैसा हेयरकट चाहिए.” (Pinterest)

विनोद खन्ना का ड्रेसिंग सेंस भी उनकी पर्सनैलिटी की तरह ही क्लासी और सटल था. चाहे वो वाइट सूट हो, बेल-बॉटम पैंट्स, या फिर कुर्ता-पायजामा – हर आउटफिट में वो रॉयल नजर आते थे. उन्होंने साबित किया कि सिंपल कपड़ों में भी कैसे एलीगेंस झलक सकती है. उनका हर लुक दर्शकों को यह सीख देता था कि फैशन का मतलब ओवरड्रेस होना नहीं, बल्कि अपने अंदाज में रॉयल लगना होता है. (Pinterest)

हालांकि आज बॉलीवुड में रणवीर सिंह से लेकर विक्की कौशल तक फैशन आइकॉन माने जाते हैं, लेकिन पुराने फैशन फोटोज देखकर आज भी विनोद खन्ना का नाम सबसे ऊपर आता है. यहां तक कि कई मौकों पर रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स ने स्वीकार किया है कि विनोद खन्ना उनके लिए फैशन इंस्पिरेशन रहे हैं. (Pinterest)

विनोद खन्ना सिर्फ एक स्टाइल आइकॉन नहीं थे, वो अपने समय के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक थे. एक्शन, रोमांस, इमोशन – हर रोल में उन्होंने जान डाली. लेकिन स्टाइल के मामले में जो छाप उन्होंने छोड़ी, वो समय के साथ और भी क्लासिक होती चली गई. (Pinterest)

आज जब हम बॉलीवुड के फैशन लीजेंड्स की बात करते हैं, तो विनोद खन्ना का नाम गर्व से लिया जाता है. उनका लुक, हेयरस्टाइल और ड्रेसिंग आज भी टाइमलेस है. उन्होंने यह साबित किया कि असली स्टाइल वो होता है जो ट्रेंड्स से परे हो – और विनोद खन्ना का स्टाइल उसी का बेहतरीन उदाहरण है. (Pinterest)

बॉलीवुड में कई अभिनेता आए और गए, लेकिन विनोद खन्ना जैसा स्टाइल और ग्रेस बहुत कम लोगों में देखने को मिला. उनका लुक न तो ज़्यादा एक्सपेरिमेंटल था और न ही ओवरडोन—फिर भी वो हर लुक में रॉयल लगते थे. विनोद खन्ना की यही सादगीभरा अंदाज उन्हें न सिर्फ फैशन आइकॉन बनाती है, बल्कि समय से परे एक ‘टाइमलेस स्टार’ की पहचान भी देती है.(Pinterest)
.