लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 17वां सीजन सोमवार, 11 अगस्त से शुरू हो गया है. इस शो में हर एपिसोड में प्रतियोगियों से कई मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से कई खेल जगत से जुड़े हुए सवाल भी होते हैं. हाल ही में हुए एपिसोड में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट से जुड़ा एक अहम सवाल पूछा. यह सवाल 7 लाख 50 हजार रुपये के पुरस्कार के लिए पूछा गया था, जिसे हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी मानवप्रीत सिंह को जवाब देना था.
क्या था सवाल?
अमिताभ बच्चन ने मानवप्रीत सिंह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एक बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने किस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इस सवाल के लिए मानवप्रीत को चार विकल्प दिए गए थे,
कॉमनवेल्थ गेम्स
एशियन गेम्स
टी20 वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप
सही जवाब क्या था?
इस सवाल का सही जवाब था एशियन गेम्स. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2022 के एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. इस टूर्नामेंट में टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
मैच का खास विवरण
एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने स्मृति मंधाना के 46 रन और जोमिमा रोड्रिगेज के 42 रन की पारी की मदद से 7 विकेट पर 116 रन बना दिए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई थी.
मनवप्रीत ने लिया ‘लोकल पॉल’ का सहारा
हालाकिं मानवप्रीत सिंह इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने अपनी लाइफ लाइन इस्तेमाल करते हुए दर्शकों की मदद लेकर चार विकल्पों में से एक को चुना. यह सवाल दर्शकों के लिए भी बेहद मुशकिल साबित हुआ.
इस तरह KBC ने एक बार फिर दर्शकों को खेल जगत की महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू कराया. इस सीजन में भी क्रिकेट के कई सवालों के साथ दर्शकों का मनोरंजन जारी रहेगा.
.