Ujjain News: मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलवट ने उज्जैन दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा, “मुझे डर नहीं लगता, अगर डरता तो सरकार नहीं गिराता. सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के निरीक्षण के लिए पहुंचे मंत्री सिलवट ने 100 फीट गहरे कान्ह डक्ट में उतरकर कार्य की गुणवत्ता देखी और मजदूरों का मुंह मीठा कराया. उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 से पहले डक्ट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. सिंहस्थ के सभी विकास कार्य समय पर पूरे होंगे और शाही स्नान के लिए सेवरखेड़ी डेम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
.