Video: महाकाल मंदिर मालामाल! सिर्फ सावन महीने में आया इतने करोड़ का चढ़ावा, 85 लाख श्रद्धालु पहुंचे

Last Updated:

Ujjain Mahakal News: महाकाल मंदिर में सावन माह के दौरान चढ़े चढ़ावे ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. सिर्फ एक महीने में ही करोड़ों की आय हुई है. जानें सब…

Video: महाकाल मंदिर मालामाल! सिर्फ सावन महीने में आया इतने करोड़ का चढ़ावामहाकाल मंदिर में चढ़ावा गिनते हुए.
रिपोर्ट: अजय कुमार
Ujjain News:
सावन में इस बार बाबा महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंची. करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं, चढ़ावा भी जमकर चढ़ा. सिर्फ एक महीने में इतना चढ़ावा चढ़ा कि पिछला रिकॉर्ड ही टूट गया. गिनने के लिए पूरी टीम लगा दी है. पूरे श्रावण मास (11 जुलाई से 9 अगस्त) के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में 27 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा.

महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया, देशभर से आए श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ दान में भी खुलकर योगदान दिया है. उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के आंकड़े भी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है. यही वजह कि इस बार सावन में अपार भीड़ के साथ दान भी खबू आया.

दो साल में 12 करोड़ ने किए दर्शन
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में जहां 5 करोड़ 28 लाख लोग उज्जैन पहुंचे थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 7 करोड़ 32 लाख हो गई थी. यानी एक ही साल में करीब 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले दो वर्षों में कुल मिलाकर 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुके हैं.

पर्यटन का बना बड़ा केंद्र
यह बढ़ती संख्या न केवल उज्जैन की धार्मिक महत्ता को दर्शाती है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति दे रही है. सावन माह का यह रिकॉर्ड उज्जैन को देश-विदेश के श्रद्धालु पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बना रहा है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Video: महाकाल मंदिर मालामाल! सिर्फ सावन महीने में आया इतने करोड़ का चढ़ावा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *