Last Updated:
Reporter Phone Snatched On Camera: आपने चोरी और छिनैती की घटनाओं के बारे में सुना होगा लेकिन शायद ही कभी इसे लाइव टीवी पर देखा हो. ब्राजील की एक रिपोर्टर के साथ ऐसा ही हुआ. आप भी ये वीडियो देखिए.

ब्राज़ील की एक टीवी पत्रकार उस वक्त चौंक गई, जब लाइव रिपोर्टिंग से कुछ सेकंड ही उसके साथ लूट की कोशिश की गई. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पत्रकार के साथ ये घटना हुई उसका नाम क्लारा नेरी है और वो उस वक्त लाइव के लिए बिल्कुल तैयार थीं. इस बीच पीछे से आए एक चोर ने उनका फोन छीन लिया.
फोन की चोरी, खाई गाली
बाकायदा हेलमेट लगाकर बाइक पर आए चोर ने सामने लाइव से पहले अपने फोन में कुछ पढ़ रही पत्रकार को तब चौंका दिया, जब वो उनके हाथ से फोन लेकर भागा. चौंककर पत्रकार ने उसे गाली थी और उसके पीछे भागी. इसकी वजह से चोर जल्दबाज़ी में फोन गिराकर भाग गया और क्लारा नेरी को उनका फोन वापस मिल गया. उन्होंने इस डरावनी घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि लाइव जाने से पहले यह एक असली डर का पल था.
.