Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे एक भारतीय छात्र नस्लीय भेदभाव का शिकार हुआ. रात के अंधेरे में तीन-चार लोकल युवकों ने लात-जूतों से मारपीट की. भारतीय छात्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.
ऑस्ट्रेलिया में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक भारतीय छात्र नस्लीय भेदभाव का शिकार हुआ है. उसके साथ दो तीन युवकों ने मारपीट भी की. घटना का वीडियो सामने आया है. भारतीय छात्र की पहचान चरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना की वजह से देश में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं फिर से पैदा हो गई हैं. पुलिस पीड़ितों से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है.
23 साल के सिंह की पत्नी भी घटना स्थल पर मौजूद थीं. ये घटना शनिवार19 जुलाई की बताई जा रही है. सिंह अपनी पत्नी के साथ बाहर घूमने गए थे. तभी रात के लगभग 9:22 बजे किंटोर एवेन्यू के पास ये हमला हुआ. कपल ने शहर के लाइट शो देखने के लिए अपनी कार पार्क की ही थी कि तभी कथित तौर पर पांच लोगों के एक ग्रुप ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया.
Aus media: ‘F— off, Indian’: Charanpreet Singh hospitalised after alleged RACIST attack in Adelaide. Charanpreet Singh was beaten by a group of five men wielding metal knuckles. One man has been arrested. pic.twitter.com/mze2xbDEZV
.