धार्मिक आयोजनों के चलते शहर में सोमवार को 2 घंटे तक महा जाम लगा रहा। मध्य क्षेत्र में संजय सेतु ब्रिज, एमजी रोड मृगनयनी चौराहा, तीन इमली, जेल रोड, शास्त्री ब्रिज, गुजराती कॉलेज रोड, एमटीएच कंपाउंड, रिवर्स साइड और महारानी रोड पर वाहन चालक 2 घंटे तक ट्
.
जाम इतना खतरनाक था कि वाहन चालक हिल-डुल भी नहीं पा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने आयोजन को लेकर कोई पूर्व सूचना व बंदोबस्त नहीं किए थे, इसलिए आम जनता तत्काल हुए डायवर्शन में ही उलझ गई।
जेल रोड पर फंसे हजारों वाहन- एमजी रोड पर मृगनयनी चौराहा से नॉवेल्टी मार्केट तक आने के बाद अचानक से एमजी रोड का ट्रैफिक जेल रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान नॉवेल्टी मार्केट से लेकर चिकमंगलूर चौराहा तक जाम में हजारों वाहन फंस गए। इसी तरह एमटीएच, महारानी रोड, जवाहर मार्ग से संजय सेतु, छोगालाल उस्ताद मार्ग व रिवर्स साइड रोड पर भी वाहन चालक फंसे रहे।
दिल्ली-हरियाणा की मेवात गैंग पर शक
धार्मिक यात्रा में आधा दर्जन महिलाओं की चेन चोरी, 6 घंटे में दर्ज हुई एक रिपोर्ट
राजबाड़ा से गांधी हॉल तक निकली धार्मिक यात्रा में बदमाशों की गैंग ने आधा दर्जन से ज्यादा चेन स्नेचिंग की वारदात की। महिलाएं 2 बजे से एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट लिखाने खड़ी रहीं, लेकिन रात 8 बजे उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई।
महिलाओं का आरोप है कि 6 घंटे तक पुलिस टालमटोल करती रही। नानी बाई पगारे, कुसुम बाई जरने, पुष्पा बाई झरने, कला बाई झरने और दीपा वर्मा का कहना था कि पुलिस ने मुश्किल से रिपोर्ट दर्ज की। गांधी हॉल में खिचड़ी बांटने के दौरान धक्का-मुक्की हुई थी। उधर, पुलिस को शक है कि दिल्ली-हरियाणा की गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है।
रंगपंचमी पर पकड़ाए थे 14 महिलाओं सहित 40 बदमाश
- दो साल पहले एरोड्रम इलाके में एक धार्मिक यात्रा के दौरान राजगढ़ की गैंग ने आधा दर्जन महिलाओं से वारदात की थी।
- इसी रंगपंचमी पर दिल्ली हरियाणा की 14 चेन कटिंग करने वाली महिलाओं, एक चेन लुटेरे सहित 40 बदमाशोें को पकड़ा था। कई फोन भी चोरी हुए थे।
- सीएसपी विनोद दीक्षित बोले एक महिला ने केस दर्ज कराया है। कितनी महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची, इसकी जानकारी नहीं है।
.