Vastu Tips: घर में कभी न लगाएं ये पांच तस्वीरें, बिगड़ सकता है बनता काम, बड़े काम की है यह वास्तु टिप्स

Last Updated:

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र बीते कुछ सालों से काफी ट्रेंड में है. लोग अपने घर भी वास्तु के अनुसार बनवाते हैं. अगर आप भी वास्तु में इंट्रेस्ट रखते हैं और जाने अनजाने घर में कुछ ऐसी तस्वीरें लगा रखें हैं या रखे हुए हैं जो…

अपने घर या बेडरूम में कभी भी भूल से भी डूबते नांव या डूबते जहाज की तस्वीर ना लगाएं. वास्तु शास्त्र में किसी भी तरह के डूबते जहाज या डूबते नाव की तस्वीर को घर में लगाने की मनाही की गई है. इस तरह की तस्वीर घर में नकारात्मक ऊर्जा को लाती है. इससे कैरियर बीच में अटक जाता है और व्यापार भी डूबने का डर लगा रहता है.

इस फोटो से बढ़ेगी नकारात्मक

नटराज की मूर्ति नटराज भगवान शिव का वह रूप है जिसमें वह क्रोधित अवस्था में तांडव नृत्य करते नजर आते हैं. उनकी यह तांडव नृत्य सृष्टि के लिये संघर्ष का प्रतीक मानी जाती है. उनकी इस मुद्रा वाली तस्वीर को घर में लगाने से लोगों को बचना चाहिए. ऐसा करने से बुरी शक्तियां घर की तरफ आकर्षित हो सकती हैं जो आपके जीवन को तहस-नहस कर सकती हैं.

प्यार लेकिन काँटेदार

गुलाब के पेड़ की तस्वीर घर में लगाना वर्जित माना जाता है. जबकि गुलाब के फूलों को प्रेम का प्रतीक माना जाता है लेकिन, उसमें कांटे भी लगे होते हैं. इसलिए वास्तु शास्त्र में कांटे वाले पौधे को नकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला माना गया है. इसलिए आप भी अपने घर में गुलाब के पौधे की तस्वीर लगाते हैं तो घर मे क्लेश, आर्थिक तंगी और परेशानी का सबब बन सकती है. नौकरी और व्यापार के साथ जीवन भी इसका बुरा असर पड़ सकता है और आपको परेशान कर सकता है.

नाकरात्मक ऊर्जा का संचार

अपने घर में कभी भी युद्ध की तस्वीर न लगाएं. महाभारत हो या दुनिया का कोई भी युद्ध हो वह केवल बर्बादी लेकर आता है. युद्ध में हजारों लोगों की जान जाती है. विनाश होता है. इसलिए घर में युद्धों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं.

खुशहाली से रहेंगे कोसों दूर

रोते बच्चे की तस्वीर कभी भी अपने घर या बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. हंसते हुए छोटे बच्चों की तस्वीर घर में लगाना सुभ माना जाता है. अगर आप अपने घर में रोते हुए बच्चे की तस्वीर लगाते हैं तो घर में टेंशन, दरिद्रता और दुखों का पहाड़ टूटने लगता है. इसलिए अपने घर में कभी भी रोते बच्चों की तस्वीर ना लगाएं.

homelifestyle

Vastu Tips: घर में कभी न लगाएं ये पांच तस्वीरें, बिगड़ सकता है बनता काम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *