शोभायात्रा गणगौर घाट से निकलते हुए।
बड़वाह में वाल्मीकि समाज ने रविवार को गोगा नवमी के अवसर पर अपने आराध्य देव वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया। गणगौर घाट स्थित गोगादेव मंदिर से रात 8:30 बजे शोभायात्रा निकाली गई।
.
समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष अपने परिवार के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। ढोल-ताशे की थाप पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा गणगौर घाट से शुरू होकर सराफा, गोल बिल्डिंग, एमजी रोड और मुख्य चौराहे से होते हुए रात 12 बजे इंदौर रोड स्थित वीर गोगादेव मंदिर पर पहुंचेगी।
चल समारोह के दौरान झांकियां भी निकाली गईं।
मार्ग में कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने जुलूस का स्वागत किया। अलग-अलग धर्म के लोगों ने गोगादेव की छड़ी की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। 108 दीपों से गोगादेव की महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मनोहर डूलगज, गोपाल गौहर, मदन लाल आदिवाल, पूर्व पार्षद राजू गौहर समेत महर्षि वाल्मीकि समाज नवयुवक मित्रमंडल का सक्रिय योगदान रहा। थाना प्रभारी बलराम राठौर ने पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
निशान यात्रा की अन्य तस्वीरें…



.