भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के ऑफिसर पदों के लिए बड़ी भर्ती निकली है. यह नियुक्तियां जून 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए की जाएगी. भर्ती के तहत एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल ब्रांच में कुल 260 से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी, वहीं इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए बीई, बीटेक, बीएससी, बीकॉम, बीएससी, आईटी जैसी ग्रेजुएशन डिग्रियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. लॉ, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और सप्लाई चैन जैसे क्षेत्र के उम्मीदवार भी पात्र है. पदों के अनुसार उम्र सीमा 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए.
कौन-कौन से पद है शामिल
भर्ती में शामिल प्रमुख पदों में एग्जीक्यूटिव ब्रांच के 57 पद, पायलट ब्रांच के 24 पद, आब्जर्वर के 20 पद, एटीसी के 20 पद, लॉजिस्टिक्स के 10 पद, एजुकेशन के 15 पद, इंजीनियरिंग के 36 पद, इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के 40 पद, और नवल कंस्ट्रक्टर के 16 पद शामिल हैं.
चयन प्रक्रिया और सैलरी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना में नियुक्ति मिलेगी. वहीं सैलरी की बात करें तो शुरुआत में ही उम्मीदवारों को 1,10,000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा पायलट और ऑब्जर्वर पदों के लिए ट्रेनिंग के बाद 31,250 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त अलाउंस भी दिया जाएगा. वहीं इसमें अन्य कई और भत्तें भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की सोचने, लिखने और समझने की ताकत हुई कमजोर; जानिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.