चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए इस्तेमाल करें गुलाब जल, जानें यूज करने का सही तरीका

Rose Water for Dark Spot: चेहरा पर जब दाग-धब्बे उभरने लगते हैं, तो यह न सिर्फ हमारी सुंदरता को प्रभावित करता है, बल्कि हमारे आत्म-सम्मान पर भी असर डालता है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ, बेदाग और दमकता हुआ हो. ऐसे में कई लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स और केमिकल बेस्ड क्रीम्स का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी एक सस्ते, घरेलू और पूरी तरह से प्राकृतिक उपाय के बारे में सोचा है?

डॉ. आंचल बताती हैं कि, चेहरे पर डार्क स्पॉट्स होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे – ज्यादा धूप में रहना, हार्मोनल बदलाव, मुंहासों के दाग, गलत स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना. ऐसे में स्किन को नमी, पोषण और प्राकृतिक मरम्मत की जरूरत होती है. जो गुलाब जल बखूबी करता है. 

ये भी पढ़े- रक्षाबंधन पर ग्लोइंग स्किन चाहिए? घर पर बनाएं ये DIY फेस पैक

गुलाब जल इस्तेमाल करने का सही तरीका

गुलाब जल और एलोवेरा जेल 

एक चम्मच गुलाब जल में आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर रातभर लगाएं. सुबह ठंडे पानी से धो लें। यह स्किन को रिपेयर करता है और डार्क स्पॉट्स हल्के करता है.

गुलाब जल और नींबू रस 

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो 1 चम्मच गुलाब जल में 4 बूंदें नींबू रस मिलाकर स्पॉट्स पर लगाएं. इसके बाद 10 मिनट बाद धो लें. इसे सप्ताह में दो बार जरूर लगाएं. 

गुलाब जल और चंदन पाउडर

1 चम्मच चंदन पाउडर में आवश्यक मात्रा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें। यह मास्क चेहरे से दाग-धब्बे कम करने में सहायक होता है.

गुलाब जल को टोनर की तरह यूज करें

गुलाब जल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर दिन में दो-तीन बार चेहरे पर स्प्रे करें। यह धूल-मिट्टी को हटाकर स्किन को फ्रेश बनाता है.

गुलाब जल एक नेचुरल उपाय है, इसलिए इसके असर में समय लग सकता है. नियमित उपयोग करने पर 2 हफ्तों में फर्क दिखने लगता है. साथ ही, स्वस्थ खान-पान और धूप से बचाव जरूरी है.

अगर आप अपने चेहरे से डार्क स्पॉट्स हटाना चाहती हैं और केमिकल्स से दूर रहना चाहती हैं, तो गुलाब जल एक सुरक्षित, प्रभावी और किफायती उपाय है. बस जरूरत है नियमितता की और सही तरीके से उपयोग करने की. तो आज से ही अपने स्किनकेयर रूटीन में गुलाब जल को शामिल करें और देखें प्राकृतिक निखार.

ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *