छिंदवाड़ा में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे शुक्रवार को छिंदवाड़ा के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही शहरी विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए
.
आयुक्त ने विकास कार्यों के लिए एक्शन प्लान तैयार करने और नागरिकों को नल कनेक्शन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
निगम की योजनाओं की जांच करने पहुँचे अधिकारी
धरम टेकड़ी से शुरू हुआ दौरा आयुक्त ने सुबह धरम टेकड़ी क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अटल वाटिका का निरीक्षण किया। इसके बाद आनंदम टाउनशिप, सोनपुर मल्टी और इमलीखेड़ा में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

छिंदवाड़ा महापौर ने किया स्वागत
नगर निगम में महापौर ने किया स्वागत नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर महापौर विक्रम अहके ने आयुक्त का स्वागत किया। महापौर ने जेल बगीचा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम और हाउसिंग प्रोजेक्ट जैसी योजनाओं की जानकारी दी और विभागीय मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई। आयुक्त ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। महापौर ने शहर के समग्र विकास के लिए विशेष निधि की मांग भी रखी।

इमलीखेड़ा मे बन रही आवासीय कालोनी पहुँचे
17 नगरीय निकायों की समीक्षा परासिया रोड के एक होटल में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की 17 नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त ने पौधारोपण अभियान को एक माह तक बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कायाकल्प योजना और मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
आयुक्त ने राजस्व वसूली, निकायों की आय वृद्धि और फेस अटेंडेंस सिस्टम लागू करने पर जोर दिया।
PMAY और ISS पर विशेष अभियान आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभ देने और इंटीग्रेटेड सब्सिडी स्कीम (ISS) के जरिए अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम जैन, नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, संभागीय कार्यपालन यंत्री सुरेश डेहरिया, कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर, सहायक यंत्री अभिषेक शिवहरे, सुरेंद्र गुप्ता सहित सभी 17 नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।