UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 प्रीमियर लीग 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. सीजन के 11वें मुकाबले में गौर गोरखपुर और लखनऊ फाल्कन्स के बीच ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां युवा बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने अंतिम ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी कर मैच को पूरी तरह से पलट दिया.
आखिरी ओवर में पलटा मैच
लखनऊ फाल्कन्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में टीम को लगा कि यह स्कोर डिफेंड करना मुश्किल नहीं होगा, लेकिन गोरखपुर की टीम के सामने आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और गेंदबाजी की जिम्मेदारी किशन कुमार के हाथों में थी.
पहली ही दो गेंदों पर सिद्धार्थ ने किशन को लगातार दो छक्के जड़ दिए और मैच का रुख बदल दिया. किशन की तीसरी गेंद डॉट रही, लेकिन चौथी पर चौका और पांचवीं पर एक और छक्का जड़कर सिद्धार्थ ने मुकाबला खत्म कर दिया. इस तरह गोरखपुर ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की.
45 गेंदों में नाबाद 88 रन
इस मैच में सिद्धार्थ यादव ने केवल अंतिम ओवर में ही नहीं, बल्कि पूरी पारी में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उनकी पारी ही गोरखपुर की जीत का आधार बनी.
अंडर-19 विश्व कप चैंपियन रह चुके हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ यादव कोई अनजान नाम नहीं हैं. वे भारत की 2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसकी कप्तानी यश ढुल ने की थी. उस टूर्नामेंट में भी सिद्धार्थ ने अपनी बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई थी. अब यूपी टी20 लीग में उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.
फाल्कन्स की हार, गोरखपुर की जीत
लखनऊ फाल्कन्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में टीम ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन सिद्धार्थ की तूफानी पारी ने उनका सारा प्लान बिगाड़ दिया. इस हार से फाल्कन्स को अंक तालिका में नुकसान हुआ, वहीं गोरखपुर की टीम को बड़ी बढ़त मिली है.
.