5 साल की बच्ची को ले जाने आया अज्ञात युवक: मुरैना में ट्यूशन क्लास में आवाज देकर बुलाया; टीचर ने परिजन को कॉल किया तो भागा – Morena News

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को ट्यूशन या अन्य स्थानों पर भेजते समय विशेष सतर्कता बरतें।

मुरैना शहर के नैनागढ़ रोड स्थित ट्यूशन सेंटर पर शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पांच साल की बच्ची को लेने एक अज्ञात व्यक्ति पहुंच गया। ट्यूशन टीचर की सतर्कता से बच्ची सुरक्षित रही। परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस सीसीटीवी

.

बच्ची रोज की तरह शनिवार शाम पास ही के एक ट्यूशन सेंटर में पढ़ने गई थी। हमेशा की तरह घर से कोई सदस्य उसे छोड़ने आया था। ट्यूशन की छुट्टी के वक्त एक अनजान व्यक्ति वहां पहुंचा और खुद को बच्ची को लेने वाला बता कर उसे आवाज देने लगा। जब टीचर ने उससे पूछा कि वह कौन है, तो उसने बताया कि “बच्ची को आज मैं लेने आया हूं”।

टीचर ने सतर्कता दिखाते हुए परिजनों से पहले फोन पर पुष्टि करने की बात कही। जैसे ही घर फोन मिलाया, वह व्यक्ति तुरंत वहां से भाग गया।

परिजनों ने दी पुलिस को सूचना घटना के बाद टीचर ने बच्ची को अपने पास ही रोके रखा और तुरंत उसके परिजनों को बुलाकर पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन बच्ची को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की शिकायत दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आरोपी अब भी अज्ञात कोतवाली टीआई दीपेंद्र यादव ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद मौके के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है। टीचर को फुटेज दिखाया गया, लेकिन वह उस व्यक्ति को पहचान नहीं पाई है। फिलहाल पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है और शख्स की पहचान की कोशिश जारी है।

पुलिस की अपील: बच्चों की सुरक्षा में सतर्क रहें पुलिस ने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को ट्यूशन या अन्य स्थानों पर भेजते समय विशेष सतर्कता बरतें। अजनबी व्यक्तियों को बच्चों से मिलने या उन्हें साथ ले जाने की अनुमति न दें, जब तक परिवार द्वारा पुष्टि न की जाए।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *