बालाघाट में खेली जा रही अंडर-16 बॉयस बी.सी. राय ट्राफी नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल रविवार को होगा। अपनी-अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर पॉइंट टेबल में 9-9 अंक हासिल कर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, असम और बिहार की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
.
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीमों के बीच खेले गए मैचों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और असम लीग मैच को पार कर सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं।
सुबह 8 बजे से पहला सेमीफाइनल
जिला फुटबॉल संघ के अनुसार रेंजर्स कॉलेज मैदान में सुबह 8 बजे पहला सेमीफाइनल मैच मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे असम और बिहार के मध्य होगा। इन मैचों की विजेता टीमों के बीच 5 अगस्त को दोपहर 2 बजे मुलना स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा।
इस प्रतियोगिता में शामिल सभी 16 टीमों को चार ग्रुप में रखा गया था। ग्रुप ए में त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, अंडमान-निकोबार और हिमाचल प्रदेश थे। ग्रुप बी में हरियाणा, जम्मू कश्मीर, असम और राजस्थान थे। ग्रुप सी में आंध्रप्रदेश, पांडिचेरी, गुजरात और मध्यप्रदेश थे। ग्रुप डी में बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की टीमें थीं।
.