Last Updated:
Ukraine Russia War: यूक्रेन ने रूस के तेल संयंत्रों, मिलिट्री एयरफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री पर ड्रोन हमले किए. रूस ने यूक्रेन के 112 ड्रोन मार गिराए, तीन लोगों की मौत हुई. खार्किव में 11 लोग घायल हुए.
हाइलाइट्स
- यूक्रेन ने रूस के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले किए.
- रूस में ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत हुई.
- खार्किव में ड्रोन हमले में 11 लोग घायल हुए.
हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि इन फैसिलिटी पर हमला कैसे हुआ, लेकिन यूएसएफ लंबी दूरी के हमलों सहित ड्रोन युद्ध में महारत रखता है. रूस की ओर से भी अपने बुनियादी ढांचे पर हुए कथित यूक्रेनी हमलों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इसके अलावा, यूक्रेन की एसबीयू खुफिया एजेंसी ने कहा कि उसके ड्रोन ने रूस के प्रिमोर्स्को-अख्तरस्क मिलिट्री एयरफील्ड को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन में लक्ष्यों पर लंबी दूरी के ड्रोन दागने के लिए किया जाता रहा है. एसबीयू ने कहा कि उसने पेन्ज़ा स्थित एक कारखाने को भी निशाना बनाया, जो रूस के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स को इलेक्ट्रॉनिक्स की सप्लाई करता है.
दूसरी ओर, रूस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन की ओर से रूस पर किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की वायुसेना ने रूस के आठ क्षेत्रों और रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में 112 ड्रोन मार गिराये. कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे रोस्तोव क्षेत्र में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग मेल्निचेंको के अनुसार, पेन्जा क्षेत्र में व्यापारिक परिसर पर ड्रोन हमले में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव फेडोरिशचेव ने बताया कि समारा क्षेत्र में एक ड्रोन एक इमारत पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 53 ड्रोन से हमला किया और एयर डिफेंस सिस्टम ने 45 ड्रोन मार गिराए. गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने शनिवार को बताया कि खार्किव क्षेत्र में रातभर हुए ड्रोन हमले में 11 लोग घायल हो गए.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
.