Typhoon Kalmaegi: 40 जिंदगियां लील गया हैवान, जानें भारत पर क्या होगा इस भयानक तूफान का असर?

Last Updated:

Philippines में भयानक तबाही मचाने के बाद Typhoon Kalmaegi अब अगले टारगेट की ओर बढ़ रहा है. अब एक और देश में अलर्ट जारी हो गया है. वहां की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि ‘हम खराब से खराब स्थित के लिए तैयार हैं’.

तूफान कलमेगी का अगला टारगेट

मनीला: फिलीपींस में तूफान कलमेगी ने तबाही मचा दी है, 40 लोगों की मौत हो गई है. तूफान जहां से भी गुजर रहा है, जहां पर भयानक बाढ़ छोड़कर जा रहा है. अब चारों तरफ विनाश का पानी दिखाई दे रहा है. रॉयटर्स के मुताबिक प्रांतीय सूचना अधिकारी एंजेलिज ओरोंग खुद बाढ़ देखकर हैरान रह गए. उन्होंने कहा है कि ‘हमें इतनी ज्यादा बाढ़ की उम्मीद नहीं थी’. अभी ये खतरा जिन जगहों की ओर बढ़ रहा है, वहां के लोग सहमे हुए हैं. आगे जानें इस तूफान का अगला टारगेट कौन सा देश होगा और भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा.

राज्य मौसम एजेंसी PAGASA ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि ये तूफान इंसानों के लिए बड़ा खतरा लेकर आया रहा है. उन्होंने बताया था कि तूफानी लहरें तटीय और निचले इलाकों में 3 मीटर से अधिक ऊंची उठ सकती हैं. बाढ़ छोड़ने के बाद अब ये तूफान दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ रहा है.

अगला टारगेट कौन सा देश?

भारत पर इस तूफान का किसी तरह का कोई असर पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है. तूफान कलमेगी का अगला टारगेट अब वियतनाम होने वाला है. वियतनाम सरकार ने मंगलवार को अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने कहा कि कालमेगी को प्रभाव से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है. सरकार सबसे खराब स्थिति के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

दावा किया जा रहा है कि ये तूफान के गुरुवार रात वियतनाम के मध्य क्षेत्रों में पहुंच जाएगा. जहां पिछले सप्ताह भारी बाढ़ आई थी, उस दौरान बाढ़ में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य लापता हो गए थे.

कमजोर पड़ेगा लेकिन…

वियतनाम सरकार द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि, ‘यह एक बहुत शक्तिशाली तूफान है, जो लगातार मजबूत होता जा रहा है’. चेतावनी के मुताबिक ये तूफान वियतनाम के बाद जहां भी पहुंचेगा, वहां पर इसकी रफ्तार कमजोर पड़ जाएगी लेकिन ये खत्म होते-होते भयानक बाढ़ छोड़कर जाएगा.

homeworld

40 जिंदगियां लील गया तूफान कलमेगी, अगला टारगेट कौन? भारत पर असर या नहीं

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *