सतना के धारकुंडी आश्रम के अघमर्षण कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत, परिवार में छाया मातम

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी आश्रम स्थित अघमर्षण कुंड में रविवार दोपहर नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

By Mohan Kumar

Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 10:02:53 PM (IST)

Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 10:14:09 PM (IST)

धारकुंडी आश्रम के अघमर्षण कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। जिले के धारकुंडी आश्रम स्थित अघमर्षण कुंड में रविवार दोपहर नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अमन त्रिपाठी पिता देव दत्त त्रिपाठी, निवासी बम्होरी, थाना जैतवारा, जिला सतना और 18 वर्षीय अजय पांडेय पिता मोहनलाल पांडे, निवासी इटमा, थाना मारकुंडी, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नोगावा, थाना मझगवां, जिला सतना के रूप में हुई है।

अघमर्षण कुंड में नहाने के दौरान डूबे दो युवक

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक घूमने आश्रम परिसर पहुंचे थे और दोपहर के समय अघमर्षण कुंड में नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

धारकुंडी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *