बाथरूम में घुसे दो मर्द, एक दूसरे से लिपटकर… पुलिस को तोड़ना पड़ा दरवाजा

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Indonesia gay couple case: इंडोनेशिया में शरिया कोर्ट ने दो युवकों को 80-80 कोड़े मारने की सजा सुनाई है. दोनों को पब्लिक बाथरूम में किस करते हुए पकड़ा गया था.

बाथरूम में घुसे दो मर्द, एक दूसरे से लिपटकर... पुलिस को तोड़ना पड़ा दरवाजाशरिया कोर्ट ने युवकों को 80 कोड़े मारने का आदेश दिया.

इंडोनेशिया के आचे प्रांत में एक मामला इस समय चर्चा में है, जहां दो युवकों को 80-80 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है. वजह है, दोनों को पार्क के एक बाथरूम में किस करते हुए पकड़ लिया गया था. मामला सीधे शरिया कानून की अदालत में पहुंचा और वहां से ऐसा फैसला आया जिसने अंतरराष्ट्रीय बहस छेड़ दी.

इंडोनेशिया सबसे सख्त इलाक की घटना
आचे इंडोनेशिया का वह इलाका है जो बाकी इलाकों से थोड़ा अलग है. यहां पर इस्लामिक शरिया कानून लागू है, जो 2015 से पूरी तरह सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है. इस कानून के तहत कई चीजों पर पाबंदी है, खासकर ऐसे प्राइवेट रिश्तों पर, जो इस्लामिक नियमों के खिलाफ माने जाते हैं. बाकी इंडोनेशिया में जहां समलैंगिकता अपराध नहीं है, वहीं आचे में इसपर सख्त कानून हैं.

कैसे पकड़े गए दोनों युवक
घटना अप्रैल महीने की है. बांदा आचे शहर के तमान सारी पार्क में दो युवक घूमने आए थे. दोनों की उम्र 20 और 21 साल बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने देखा कि दोनों एक ही बाथरूम में चले गए और काफी देर तक बाहर नहीं निकले. शक होने पर उन्होंने वहां मौजूद शरिया पुलिस को बुला लिया.

बाथरूम का दरवाजा तोड़कर हुई गिरफ्तारी
शरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. अंदर उन्होंने दोनों को किस और गले लगते हुए देखा. पुलिस ने इसे यौन कृत्य माना और दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें सीधे अदालत में पेश किया गया.

बंद दरवाजों के पीछे चली सुनवाई
आचे में जब मामला व्यभिचार या यौन संबंधों से जुड़ा होता है, तो जज के पास यह अधिकार होता है कि वह ट्रायल को बंद कमरे में करवाए. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. पूरी सुनवाई लोगों से दूर, कोर्टरूम के बंद दरवाजों के पीछे हुई. केवल फैसले के वक्त ही कोर्ट को सार्वजनिक किया गया. सोमवार को आए फैसले में दोनों को 80-80 बार सार्वजनिक तौर पर कोड़े मारने की सजा सुनाई गई.

पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं
आचे में यह कोई नई बात नहीं है. 2015 में शरिया कानून लागू होने के बाद से यह पांचवां मौका है, जब किसी को समलैंगिकता के मामले में सार्वजनिक रूप से कोड़े मारने की सजा दी गई हो. इसी साल फरवरी में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें 24 और 18 साल के दो युवकों को गे सेक्स के आरोप में 85 और 80 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई थी. जेल में बिताए समय को देखते हुए उनकी सजा थोड़ी कम कर दी गई थी, लेकिन तब भी उन्हें 82 और 77 कोड़े मारे गए थे.

homeworld

बाथरूम में घुसे दो मर्द, एक दूसरे से लिपटकर… पुलिस को तोड़ना पड़ा दरवाजा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *