Satna News: मध्य प्रदेश के सतना से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां बोरवेल के गड्ढे में गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। खेत में पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गया था। इस दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया तो दूसरी बालिका ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे दोनों गड्ढे में गिर गईं। स्वजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 14 Jul 2025 01:15:27 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 01:25:52 AM (IST)
HighLights
- नागौद तहसील के रेरुआ कला गांव की घटना।
- खेत में बोरवेल में हो धंसकर हो गया था गड्ढा।
- दो बच्चियों के पैर फिसले, दोनों अंदर जा गिरीं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। जिले की नागौद तहसील के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम को एक खेत में बोरवेल में गड्ढे में दो बालिकाएं गिर गईं। पहले एक का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में डूब गई। एक बालिका का शव घटना के कुछ देर बाद ही निकाल लिया गया, जबकि दूसरी बालिका का शव देर रात निकाला गया।
ऐसे हुआ यह हादसा
- करही निवासी छक्कू अहिरवार ने बताया वह ससुराल रेरुआ कला के भटवा टोला में रहता है। यहां खेती करता है।
- रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ हिलौंधा हार में रोपा लगाने के लिए गया था।
- उसके साथ पुत्री सोमवती (16) और परिवार की ही दुर्गा (12) पुत्री संतोष अहिरवार भी थी। शाम करीब पांच बजे दोनों खेलते-खेलते पास में रमेश मिश्रा के खेत में पहुंच गईं।
- खेत में पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गया था। इस दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया तो दूसरी बालिका ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे दोनों गड्ढे में गिर गईं।
- स्वजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एसडीएम जितेंद्र वर्मा समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीईआरएफ) की टीम भी बुलाई गई। पहले सोमवती और बाद में दुर्गा का शव निकाला गया।
MP News: बोरवेल की मोबाइल ऐप से होगी निगरानी, राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम ने बनाया ऐप
बोर असफल हुआ तो खुला छोड़ दिया
एसडीएम ने बताया कि किसान ने बोर असफल होने पर केसिंग निकालकर खुले में छोड़ दिया था। गड्ढा होने के कारण कमर तक पानी भर गया था। खेत में पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई और जेसीबी मशीन से खेत की मेढ़ तोड़कर पानी निकाला गया।
.