राऊ फैक्ट्री अग्निकांड में दो मौतें, संचालकों पर एफआईआर दर्ज: लापरवाही के आरोप में हुई कार्रवाई, सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी पाई गई – Indore News

रामकली और ज्योति नीम की हादसे में मौत हो गई थी।

इंदौर के राऊ इलाके में शनिवार शाम एक थिनर फैक्ट्री में आगजनी की घटना हुई थी। इस मामले में वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के बयान लेने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात कंपनी संचालकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया।

.

राऊ पुलिस के अनुसार, रामकली पति हरिदास अहिरवार, निवासी संजय नगर केट रोड और ज्योति पति मनोज नीम, निवासी श्रीराम नगर की मौत के मामले में प्रगति उर्फ स्वास्तिक इंटरप्राइजेस के संचालक कमल पुत्र दयाल गिदवानी, निवासी हनुमान मंदिर, सुदामा नगर, तथा सूरज पुत्र सुरेश भागवानी के खिलाफ लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

रामकली के पति हरिदास अहिरवार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी पत्नी रामकली स्वास्तिक इंटरप्राइजेस में काम करती थीं। वहीं ज्योति भी उसी फैक्ट्री में कार्यरत थीं। घटना वाले दिन वह अपनी पत्नी के साथ सुबह फैक्ट्री पहुंचे थे। देव उठनी ग्यारस होने के कारण पूजा करने की तैयारी में थे, तभी अचानक कंपनी में आग लग गई।

आग लगते ही सौरभ और अन्य मजदूर किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन ज्योति और रामकली अंदर ही फंस गईं। दोनों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उनके जले हुए शव बरामद किए गए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कंपनी संचालकों ने सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए थे, जिसके कारण हादसा भयावह रूप ले लिया।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *