एक नहीं, इंस्टाग्राम पर हुए दो बड़े बदलाव, यूज़र्स की हुई चांदी, मौज में इस्तेमाल करेंगे नए फीचर्स

Last Updated:

इंस्टाग्राम ने अपने प्लैटफॉर्म पर दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सभी यूज़र्स के Reels को रीपोस्ट करने और दोस्तों के साथ लोकेशन-शेयरिंग की सुविधा शामिल है

एक नहीं, इंस्टाग्राम पर हुए दो बड़े बदलाव, यूज़र्स की हुई चांदी, जानिए डिटेलInstagram पर आए दो-दो नए फीचर्स.
इंस्टाग्राम ने एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म पर नई फीचर अपडेट पेश करके साफ कर दिया है कि वह स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स से आइडिया लेने में पीछे नहीं है. कंपनी ने इस बार खासतौर पर Reels और लोकेशन-शेयरिंग फीचर में बदलाव किए हैं, जिनका मकसद यूज़र्स को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर बनाए रखना है. Reels अब इंस्टाग्राम की पहचान का अहम हिस्सा बन चुकी हैं, हालांकि ये फॉर्मेट टिकटॉक से लिया गया था.

अब कंपनी ने टिकटॉक जैसी सुविधा देते हुए सभी यूज़र्स के Reels को रीपोस्ट करने की सुविधा शुरू कर दी है, चाहे आप उन्हें फॉलो करते हों या नहीं. पहले, इंस्टाग्राम पर Reels सिर्फ स्टोरी के जरिए शेयर की जा सकती थीं, लेकिन अब आप सीधे उन्हें रीपोस्ट कर सकते हैं. रीपोस्ट किए गए वीडियो एक अलग फीड में और आपके फॉलोअर्स की मेन फीड में भी दिखाई देंगे.

कुछ समय से इंस्टाग्राम को इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है कि वह एक नॉर्मल फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म से हटकर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है. मेटा के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म अब कंटेंट क्रिएटर्स पर ज्यादा फोकस करता है, लेकिन कई बार नए फीचर्स की भरमार यूज़र्स को कंफ्यूज भी कर देती है.

कंपनी का यह कदम दिखाता है कि इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-शेयरिंग तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि वह अपने यूज़र्स को वीडियो, लोकेशन और इंटरैक्टिव टूल्स के जरिए जोड़े रखना चाहता है. हालांकि, यह बदलाव हर यूज़र को पसंद आए, यह जरूरी नहीं है, खासकर उन लोगों को जो इंस्टाग्राम के पुराने वर्जन को याद करते हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

एक नहीं, इंस्टाग्राम पर हुए दो बड़े बदलाव, यूज़र्स की हुई चांदी, जानिए डिटेल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *