Live now
Last Updated:
Russia Earthquake Live News: रूस की जमीन एक जोरदार भूकंप से हिल गई है. 8.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप ने कई देशों को हिलाकर रखदिया. भूकंप कमचटका प्रायद्वीप में आया.
रूस मेंभूकंप से तबाही मची है.
Russia Earthquake Live News: रूस में एक जोरदार भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. बुधवार को रूस के कमचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे स्थानीय प्रशासन ने दशकों में सबसे शक्तिशाली बताया है. इस भूकंप के बाद जापान, रूस और प्रशांत द्वीपों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से कुरिल द्वीप पर 4 मीटर (13 फीट) तक ऊंची सुनामी पैदा हुई, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और इमारतों को नुकसान पहुंचा. अमेरिका की जियोलॉजिकल सर्वे एजेंसी (USGS) ने पुष्टि की है कि भूकंप के बाद सुनामी लहरें उठ चुकी हैं और अलास्का के कुछ हिस्सों में चेतावनी जारी की गई है.
Russia Earthquake Live News: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल सुनामी का खतरा नहीं
Russia Earthquake Live News: रूस के सुदूर पूर्व में आए जबरदस्त भूकंप के बाद जहां अमेरिका और जापान के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई है, वहीं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मौसम एजेंसियों ने फिलहाल किसी सुनामी खतरे से इनकार किया है. न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA) ने कहा है कि समुद्री जलस्तर में असामान्य करंट और लहरें जरूर आ सकती हैं, जिससे तटीय इलाकों में मौजूद लोगों को खतरा हो सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई संयुक्त सुनामी चेतावनी केंद्र ने स्पष्ट किया कि वहां किसी भी प्रकार की सुनामी का खतरा नहीं है. लोगों को समुद्र तटों, बंदरगाहों और नदियों के किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
Russia Earthquake News Live: अमेरिका के हवाई में सुनामी का अलर्ट
रूस में भूकंप लाइव अपडेट्स: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद हवाई द्वीपसमूह के सभी तटीय इलाकों में सुनामी से नुकसान की चेतावनी जारी की गई है. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (NWS) ने कहा है कि पहली लहर के बाद भी कई घंटे तक खतरा बना रह सकता है, क्योंकि बाद की लहरें अधिक विनाशकारी हो सकती हैं. चेतावनी में कहा गया, ‘हर दिशा में समुद्री लहरें प्रभावी होती हैं, इसलिए हर तट प्रभावित हो सकता है.’ पहली लहर के हवाई में स्थानीय समयानुसार शाम 7:17 बजे पहुंचने की संभावना जताई गई है. अधिकारियों ने लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
Russia Earthquake News Live: भूकंप के बाद अमेरिका तक अलर्ट
जापान भूकंप लाइव न्यूज: इस भूकंप और संभावित सुनामी का असर सिर्फ रूस और जापान तक सीमित नहीं है. अमेरिका के अलास्का तक चेतावनी पहुंच गई है, खासकर समालगा पास इलाके में.
Russia Earthquake News Live: जापान में सुनामी की चेतावनी
जापान भूकंप लाइव न्यूज: जापान सरकार ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपनी सुनामी एडवाइजरी को चेतावनी में बदल दिया है. अब वहां आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया है. जापानी प्रसारण सेवा NHK के मुताबिक, सरकार ने लोगों को तत्काल तटीय इलाकों से निकलने के आदेश दिए हैं. चेतावनी होक्काइदो से लेकर वाकायामा तक के पूर्वी तटीय हिस्सों में प्रभावी है. नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि सुनामी की लहरें कभी भी तटों से टकरा सकती हैं.
Russia Earthquake News Live: रूस में आए भूकंप से सुनामी का खतरा
🚨 BREAKING: Tsunami waves from the 8.7 magnitude earthquake have begun slamming Russia
Buildings are already being swept away
Tsunami waves are also heading to Hawaii, expected to arrives within hours pic.twitter.com/dPg72zln9N
— Nick Sortor (@nicksortor) July 30, 2025
Russia Earthquake News Live: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में शनिवार को समुद्री तट पर 3-4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें दर्ज की गईं. क्षेत्रीय आपातकाल मंत्री सर्गेई लेबेदेव ने लोगों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह भूकंप 19.3 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से लगभग 125 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व रहा. पहले इसकी तीव्रता 8.0 बताई गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर संशोधित किया गया.
Russia Earthquake News Live: रूस में 8.8 की तीव्रता का भूकंप
रूस भूकंप लाइव न्यूज: अमेरिका की भूकंप संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व पेट्रोपावलोव्स्क-कमचात्सकी के पास और 20 किमी की गहराई में था. इसकी तीव्रता 8.8 थी.
Russia Earthquake News Live: कई साल में सबसे खतरनाक भूकंप
रूस भूकंप लाइव न्यूज: रूस के कमचटका गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि यह भूकंप ‘कई वर्षों में सबसे गंभीर’ था. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एक किंडरगार्टन स्कूल को नुकसान पहुंचा है.
.