Last Updated:
Satna News: इस क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की हलचल देखी जा चुकी है लेकिन इस बार भालू का बार-बार दिखना और दिन में भी दिखाई देना चिंता का विषय बन चुका है. वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. रात म…और पढ़ें
स्थानीय नागरिकों ने लोकल 18 को बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की हलचल देखी गई है लेकिन इस बार भालू का बार-बार और दिन में दिखाई देना चिंता का विषय बन चुका है. इसी को देखते हुए मझगवां रेंजर रंजन सिंह परिहार की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. खासतौर पर रात में वनकर्मी और चौकीदार मूवमेंट एरिया में लगातार निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से नागरिकों को बचाया जा सके.
रिहायशी इलाकों में क्यों घुस रहे जानवर?
लोकल 18 को मिले वीडियो और चश्मदीदों के बयानों से साफ है कि भालू की मौजूदगी एक सामान्य घटना नहीं बल्कि एक गंभीर वन्यजीव चुनौती है. वहीं इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सतना जिले में इंसान और वन्यजीवों के बीच की दूरी को चुनौती दी है. सवाल यह भी है कि आखिर जंगल छोड़कर ये जानवर अब रिहायशी इलाकों की ओर क्यों बढ़ रहे हैं.
.