MP के इस जिले में खुलेआम घूम रहा भालू, गोदाम में घुसने की कोशिश, Video

Last Updated:

Satna News: इस क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की हलचल देखी जा चुकी है लेकिन इस बार भालू का बार-बार दिखना और दिन में भी दिखाई देना चिंता का विषय बन चुका है. वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. रात म…और पढ़ें

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में इन दिनों एक भालू का खुलेआम सड़क पर घूमना लोगों के लिए खतरे की घंटी बन गया है. सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर मझगवां बाईपास इलाके में बीते दो दिनों से भालू की लगातार मौजूदगी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भालू केवल रात में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े भी सड़क किनारे घूमता नजर आ रहा है. बुधवार देर शाम इस भालू को मझगवां बाईपास स्थित एक अनाज गोदाम में घुसने की कोशिश करते देखा गया. हालांकि वहां मौजूद कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे भालू भाग निकला. पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें भालू को इलाके में घूमते और गोदाम की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है.

स्थानीय नागरिकों ने लोकल 18 को बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की हलचल देखी गई है लेकिन इस बार भालू का बार-बार और दिन में दिखाई देना चिंता का विषय बन चुका है. इसी को देखते हुए मझगवां रेंजर रंजन सिंह परिहार की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. खासतौर पर रात में वनकर्मी और चौकीदार मूवमेंट एरिया में लगातार निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से नागरिकों को बचाया जा सके.

रिहायशी इलाकों में क्यों घुस रहे जानवर?
लोकल 18 को मिले वीडियो और चश्मदीदों के बयानों से साफ है कि भालू की मौजूदगी एक सामान्य घटना नहीं बल्कि एक गंभीर वन्यजीव चुनौती है. वहीं इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सतना जिले में इंसान और वन्यजीवों के बीच की दूरी को चुनौती दी है. सवाल यह भी है कि आखिर जंगल छोड़कर ये जानवर अब रिहायशी इलाकों की ओर क्यों बढ़ रहे हैं.

homemadhya-pradesh

MP के इस जिले में खुलेआम घूम रहा भालू, गोदाम में घुसने की कोशिश, Video

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *