Last Updated:
Teej Festival Saree Option: तीज के दौरान सजना संवरना किसे पसंद नहीं है. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए आप ये पांच साड़ी पहन सकती हैं. अगर आप ट्रेंडी, ट्रेडिशनल या पार्टी वियर लुक चाहती हैं तो ये साड़ियां आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

हरितालिका तीज को खास बनाने के लिए आप बनारसी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं. बनारसी साड़ी को भारतीय पारंपरिक परिधान में रॉयल लुक के लिए जाना जाता है. गोल्डन जरी बॉर्डर और रिच फैब्रिक वाली ये साड़ियां तीज पर पूजा और पारंपरिक रस्मों के लिए परफेक्ट रहती हैं. बनारसी सिल्क साड़ी 10 हजार से 12 हजार के बीच आसानी से मिल जाती है.

अगर आप तीज पर थोड़ा हटके नजर आना चाहती हैं तो आप गडवाल सिल्क साड़ी पहन सकती हैं. तेलंगाना की यह साड़ी हल्की और आरामदायक होती है, लेकिन इसके बॉर्डर और पल्लू का डिज़ाइन काफी भव्य लगता है. इनकी कीमत 12 हजार रुपए के आसपास होती है.

आपको कुछ ट्रेंडी और साथ ही ट्रेडिशनल का कॉम्बो पसंद है तो आप तीज पर पैठणी साड़ी पहन सकती हैं. महाराष्ट्र की पारंपरिक यह साड़ी त्योहारों में खास पसंद की जाती है. मोर और फ्लोरल डिज़ाइन वाली पैठणी सिल्क साड़ी महिलाओं को रॉयल टच देती है. इनकी कीमत 13 से 15 हजार तक जाती है.

कांजीवरम सिल्क की साड़ी आपके तीज के लुक को और निखार देगा. दक्षिण भारत की यह साड़ी किसी भी खास मौके को और बेहतरीन बना देता है. कांजीवरम साड़ी तीज के अवसर पर आपके लुक को एकदम अलग हटके बना देगा. कांजीवरम सिल्क साड़ी 14 हजार रुपए के आसपास में मिल जाएगा.

अगर इन सब से हटके आपको कुछ यूनिक और काम वाली साड़ियां पसंद है तो आप ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी ट्राई कर सकती हैं. अगर आप हल्की लेकिन पार्टी वियर लुक चाहती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है. बीड और सीक्विन वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी तीज की शाम को खास बना देगी. इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए तक होती है.
.