प्याज की सब्जी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
1 टी स्पून- कटी हुई अदरक
2-3- कटी हुई हरी मिर्च
1 टी स्पून- अमचूर पाउडर
1 टी स्पून- सौंफ
1 चुटकी- हींग
1 टी स्पून- जीरा
1 टी स्पून- लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून- हल्दी
1 टी स्पून- धनिया पाउडर
1-2 टेबलस्पून- हरा धनिया
अंदाजानुसार- तेल
स्वादानुसार- नमक
घर पर स्वाद से भरपूर प्याज की सब्जी बनाने के लिए प्याज का ऊपरी छिलका उतारें और उनको लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद कड़ाही लेकर उसमें तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करें. तेल गर्म होने पर उसमें जीरा और हींग डाल दें. जब जीरा चटकने लगे तो हल्दी और सौंफ भी डाल दें. इन सभी को डालकर करछी की मदद से चलाते रहें. इसके बाद कड़ाही में कटी हुई प्याज डाल दें और मसाले के साथ अच्छी तरह से मिला दें.
अब गैस की हल्की फ्लेम पर प्याज को धीरे-धीरे पकने दें. हालांकि, बीच-बीच में चम्मच की मदद से सब्जी को चलाते भी रहें. दो-तीन मिनट सब्जी को पकाने के बाद उसमें स्वादानुसार नमक डालकर डाल दें. जब प्याज पककर एकदम नरम हो जाएं तो सब्जी में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, अमचूर सहित अन्य सामग्रियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और पकने दें. कुछ देर बाद गैस बंद कर दें. इस तरह से प्याज की टेस्टी सब्जी बनकर तैयार है. अब आप इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठा के साथ सर्व कर सकते हैं.
.