ट्रंप के डबल टैरिफ की चोट से सहम गया बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, एक्सपर्ट्स की चेतावनी

Stock Market Today: अमेरिका की ओर से लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त 25 प्रतिशत दंडात्मक टैरिफ का असर भारतीय बाजार पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. 25 प्रतिशत टैरिफ का पहला चरण लागू हो चुका है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, गुरुवार 7 अगस्त 2025 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे, बीएसई पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250 अंकों यानी की गिरावट के साथ 80,412.94 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन फिर 454 अंक तक और नीचे गिर गया. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 50 भी कमजोर होकर 24,450 के पर लुढ़क कर आ गया.

नए टैरिफ से बाजार में अनिश्चितता 

वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिका की इस टैरिफ नीति ने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाला है, जिससे घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा है. इधर, राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ भारत पर नए टैरिफ के ऐलान के बाद आए दोनों देशों में व्यापारिक तनाव की वजह से सुरक्षित निवेश के चलते सोने की मांग में गुरुवार के तेजी आयी है. सोना हाजिर 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,380.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत उछलकर 3,443.30 डॉलर पर आ गया.

ब्रोकिंग फर्म जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजय कुमार का कहना है कि बातचीत की उम्मीद कम होने के कारण अनिश्चितता काफी बढ़ गई है. हालांकि, 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने से पहले 21 दिन का समय दिए जाने से बातचीत की कुछ संभावना जरूर बनी है. फिर भी, व्यापारिक नीति को लेकर अनिश्चितता अब भी बरकरार है.

ट्रंप के एक्शन का बाजार पर असर

जबकि, मेहता इक्विटीज से सीनियर वाइस प्रसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि ट्रंप की तरफ से भारत से आयातित सामानों पर भारी टैरिफ और भारी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, रुपये के मूल्य में गिरावट और निफ्टी की बिगड़ती स्थिति के चलते दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों के दबदबा रहने की संभावना है.

उनका कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के बयानबाजी और उनके कार्यों का निकट भविष्य में शेयर बाजार पर प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि,  अब तक ट्रंप के बयानबाजी और एक्शन के बावजूद भारत का रिएक्शन पूरी तरह से शांत रहा है.

ये भी पढ़ें: कौन से देश हैं रुसी तेल का बड़े खरीदार और US के 50% टैरिफ के बावजूद क्यों भारत की स्थिति बेहतर

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *