Apple iPhone 17 Series: अगर आप iPhone 17 खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बड़ा राजनीतिक फैसला आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले कुछ सामानों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है जिससे कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया है. इस फैसले की वजह भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखना बताया गया है जिससे अमेरिका नाराज़ है.
iPhone की कीमतें बढ़ेंगी?
फिलहाल iPhones पर यह नया टैरिफ लागू नहीं हुआ है. लेकिन अमेरिकी प्रशासन अब उन उत्पादों की सूची की समीक्षा कर रहा है जिन पर ये शुल्क लगाया जाएगा और स्मार्टफोन भी जल्द ही उस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो iPhone की कीमतों में $50 से लेकर $300 तक की बढ़ोतरी हो सकती है. Apple खुद इस बढ़े हुए बोझ को थोड़ा कम कर सकता है लेकिन पूरी लागत ग्राहकों तक पहुंचना तय है.
भारत में क्यों बनते हैं iPhones?
Apple ने पहले चीन से उत्पादन हटाकर भारत में निर्माण शुरू किया था ताकि चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर से बचा जा सके और सप्लाई चैन को सुरक्षित रखा जा सके. भारत खासकर बेस मॉडल iPhones के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा था जो अमेरिका में बेचे जाते हैं. लेकिन अब भारत भी अमेरिकी टैरिफ के निशाने पर है जिससे Apple की रणनीति को झटका लग सकता है.
Apple का नया प्लान
स्थिति को संभालने के लिए Apple ने अमेरिका में $100 बिलियन का निवेश करने की घोषणा की है. इसमें केंटकी में स्थित ग्लास फैक्ट्री का विस्तार भी शामिल है जो अब दुनियाभर के iPhones और Apple Watch के लिए ग्लास बनाएगी. यह कदम Apple द्वारा अमेरिकी सरकार को संतुष्ट करने और भविष्य के टैरिफ से बचने की रणनीति माना जा रहा है.
आगे क्या हो सकता है?
अगर स्मार्टफोन टैरिफ से बाहर रहे तो iPhone 17 की कीमत सामान्य रह सकती है. अगर टैरिफ लागू होता है, तो इसी साल के अंत तक कीमतों में बढ़ोतरी संभव है. Apple अब वियतनाम और अमेरिका में निर्माण की प्रक्रिया तेज कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे झटकों से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें:
Donald Trump को Apple CEO Tim Cook ने गिफ्ट किया सोने का ग्लास! कीमत जान उड़ जाएंगे होश
.