अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ के फैसले ने भारतीय निर्यातकों पर बड़ा असर डाला है। Amazon, Walmart, Target और GAP जैसी अमेरिकी रिटेल कंपनियों ने भारत से Textile और Apparel के ऑर्डर रोक दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कंपनियों ने ईमेल और लेटर भेजकर भारतीय exporters को shipment रोकने को कहा है — जब तक नया आदेश न आए। US, भारत के textile और apparel export का सबसे बड़ा बाजार है। लेकिन अब ये कंपनियां बढ़ा हुआ टैरिफ खुद नहीं झेलना चाहतीं और भारतीय exporters पर पूरा बोझ डाल रही हैं। इससे लागत में 30% से 35% तक की बढ़ोतरी हो रही है। नतीजा? अमेरिका जाने वाले ऑर्डर्स में 40% से 50% की कटौती हो सकती है — जिससे भारत को $4 से $5 अरब तक का नुकसान हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों को मिल रहा है, जहां टैरिफ सिर्फ 20% है। इन देशों की तुलना में भारत की लागत बहुत ज़्यादा हो गई है, जिससे भारतीय प्रोडक्ट्स अमेरिकी मार्केट में महंगे साबित हो रहे हैं। ये स्थिति भारत के textile sector के लिए एक अलार्म है — अगर समय रहते पॉलिसी और सपोर्ट नहीं आया, तो हमारे export-driven उद्योग को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
.